क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान ने अमेरिका को कहा शेर की पूंछ पर पैर न रखें, तो ट्रंप ने दी धमकी कभी भी हमें डराने की कोशिश न करें

अमेरिका और ईरान के बीच नई जुबानी जंग शुरू हो गई है। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक-दूसरे को अपने-अपने तरीके से धमकी दी है।

Google Oneindia News

तेहरान/वॉशिंगटन। अमेरिका और ईरान के बीच नई जुबानी जंग शुरू हो गई है। ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक-दूसरे को अपने-अपने तरीके से धमकी दी है। आपको बता दें कि ईरान और अमेरिका के बीच में तब से ही तनाव है, जब से ट्रंप ने साल 2015 में हुई परमाणु डील से अमेरिका को बाहर कर लिया है। इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए और भारत समेत कई देशों पर ईरान से तेल खरीद को नवंबर तक जीरो करने को कहा है।

रूहानी ने कहा आपको पछताना पड़ेगा

रूहानी ने कहा आपको पछताना पड़ेगा

ईरान के राष्‍ट्रपति रूहानी ने रविवार को अमेरिका को धमकी दी थी। उन्‍होंने कहा था, 'मिस्‍टर ट्रंप, शेर की पूंछ से खेलने की कोशिश मत करिए, आपको पछताना पड़ेगा।' रूहानी ने ईरान की राजधानी तेहरान में डिप्‍लोमैट्स के एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका को यह पता होना चाहिए कि ईरान सभी प्रकार की शांति और युद्ध की मां है और अगर ईरान के साथ हुआ तो फिर वह सभी प्रकार के युद्ध से विशाल होगा। रूहानी ने अमेरिका को चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देकर वह उनके देश को अस्थिर करने की कोशिश न करे। रूहानी के मुताबिक, 'आप इस स्थिति में नहीं है कि ईरानी नागरिकों को ईरान की सुरक्षा और उसके हितों के खिलाफ बढ़ावा दें।'

अमेरिका को डराने की कोशिश न करें

अमेरिका को डराने की कोशिश न करें

इस धमकी के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूहानी को धमकी दी। उन्‍होंने ट्विटर पर धमकी देते हुए लिखा, 'ईरान के राष्‍ट्रपति रूहानी कभी भी अमेरिका को डराने की कोशिश न करें नहीं तो फिर आपको ऐसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे जिनके बारे में इतिहास में भी कभी नहीं सोचा होगा।' ट्रंप की इस धमकी के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग और बढ़ गई है। ट्रंप ने आगे लिखा है, 'हम वह देश नहीं है जो आपके हिंसा और मौत से भरे शब्‍दों के सामने खड़े रहेंगे, याद रखिएगा।' वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने ईरान के विरोधियों के समर्थन करने का वादा किया है। पोंपेयो ने ईरान के नेताओं को माफिया कहकर संबोधित किया है।

पोंपेयो ने बताया ईरान के नेताओं को माफिया

पोंपेयो ने बताया ईरान के नेताओं को माफिया

कैलिफोर्निया में दिए गए एक भाषण में बड़े स्‍तर पर ईरानी-अमेरिकी नागरिक मौजूद थे। यहां पर पोंपेयो ने रूहानी ने कहा, ' ईरान को देखकर लगता है कि यह किसी सरकार की ओर से नहीं बल्कि कुछ माफिया संगठन इसे चला रहे हैं। पोंपेयो ने ईरान के नेताओं को धन और भ्रष्‍टाचार में डूबा हुआ करार दिया। पोंपेयो ने यहां पर एक और ऐसा ऐलान किया जो ईरान को खासा नाराज कर सकता है। पोंपेयो ने फारसी भाषा में 24 घंटे का टेलीविजन, रेडिया और डिजिटल इनफॉर्मेशन सेंटर लॉन्‍च करने की घोषणा की है जो अमेरिकी सरकार की तरफ से होगा।

Comments
English summary
Iran's President Hassan Rouhani has said that his country is the mother of all war. After this US President Donald Trump tweeted and warned him 'Never, ever threaten the United States again.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X