क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी पर चीन का हमला? कई घायल, यूएस नेवी ने जारी किया बयान

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी पनडुब्बी का किसी अज्ञात वस्तु से टक्कर हुआ है, जिसपर यूएस नेवी ने बयान जारी किया है, लेकिन यूएस नेवी का बयान विरोधाभासी है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, अक्टूबर 08: दक्षिण चीन सागर में चीन और अमेरिका लगातार आमने सामने हैं और पिछले एक हफ्ते से ताइवान मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच 'युद्ध' की नौबत भी आ चुका है। लेकिन, साउथ चायना सी से आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पनडुब्बी का पानी के अंदर किसी 'अज्ञात वस्तु' से भारी टक्कर हुआ है। कई समाचार एजेंसियों ने पहले दावा किया था कि अमेरिकी पनडुब्बी का किसी 'अज्ञात वस्तु' से से टक्कर हुआ था, जिसपर अब अमेरिकन नेवी द्वारा बयान जारी कर दिया गया है। (सभी तस्वीर प्रतीकात्मक)

पनडुब्बी में टक्कर, हादसा या हमला?

पनडुब्बी में टक्कर, हादसा या हमला?

संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना की एक परमाणु-संचालित पनडुब्बी ने दक्षिण चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय जल में डूबे हुए एक अज्ञात "वस्तु" को मारा है। समाचार एजेंसियों ने शुक्रवार की सुबह उन अधिकारियों का हवाला दिया जो इस घटना से परिचित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा है कि, उसकी पनडुब्बी पूरी तरह से चालू है और किसी को जानलेवा चोट नहीं आई है, लेकिन अमेरिकी नौसेना ने ये बताने से इनकार कर दिया है कि, पनडुब्बी का टक्कर आखिर किस अज्ञात वस्तु से हुआ था।

पनडुब्बी 'हादसे' पर क्या बोला अमेरिका?

पनडुब्बी 'हादसे' पर क्या बोला अमेरिका?

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसएस कनेक्टिकट नाम की सीवॉल्फ-श्रेणी की परमाणु शक्ति वाली पनडुब्बी पांच दिन पहले अज्ञात 'ऑब्जेक्ट' से टकरा गई थी, लेकिन परिचालन सुरक्षा बनाए रखने के लिए गुरुवार से पहले इस 'हादसे' की घोषणा नहीं की गई थी। लेकिन, अभी भी यूएस पैसिफिक फ्लीट द्वारा जो बयान जारी किया गया है, वो काफी संक्षिप्त है और इसमें यह उल्लेख नहीं किया गया है कि, जिस वस्तुसे पनडुब्बी का टक्कर हुआ है, वो आखिर कौन सी वस्तु थी। यूएस नेवी के बयान के मुताबिक, पनडुब्बी ठीक है और उसके न्यूक्लियर रिएक्टर भी सही से काम कर रहे हैं। वहीं, यूएस नेवी की तरफ 'मुठभेड़' के स्थान के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा गया है कि "बाकी पनडुब्बी को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।"

पानी के अंदर हुआ टक्कर

पानी के अंदर हुआ टक्कर

वहीं, अमेरिकी नौसेना के दो अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी पनडुब्बी का किसी अज्ञात वस्तु से टक्कर तो हुआ है, लेकिन वो वस्तु शायद कोई बड़ा कंटेनर हो सकता है, जो पानी के भीतर आ गई होगी। हालांकि, अमेरिकी नौसेना अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि, यूएस नेवी की पनडुब्बी का किसी और पनडुब्बी से टक्कर हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस टक्कर से अमेरिकी पनडुब्बी में तैनात दो नाविकों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 9 और लोगों को थोड़ी चोट लगी है। वहीं, पानी के अंदर हुए इस टक्कर के बाद अमेरिकी पनडुब्बी को फिलहाल गुआम बंदरगाह की तरफ भेज दिया गया है।

चीन के साथ भारी तनाव

चीन के साथ भारी तनाव

आपको बता दें कि, अमेरिकी पनडुब्बी का अज्ञात वस्तु से टक्कर उसी वक्त हुआ है, जब साउथ चायना सी में अमेरिका और चीन के बीच भारी तनाव फैला हुआ है। अमेरिकी नौसेना लगातार साउथ चायना सी में अपने युद्धपोत और पनडुब्बियों को उन द्वीपों और उन चट्टानी इलाकों में भेज रही है, जिसपर चीन अपना दावा करता है। इसके साथ ही पिछले ही महीने चीन ने एक कानून बनाया है, जिसमें कहा गया है कि, अगर कोई देश चीन की इजाजत के बगैर उसके जलक्षेत्र में दाखिल होता है, तो उसपर हमला कर दिया जाएगा, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं, कि क्या अमेरिकी पनडुब्बी पर चीन की तरफ से हमला तो नहीं किया गया है? हालांकि, अमेरिका किसी हमले से फिलहाल इनकार कर रहा है।

4 सालों के बाद अमेरिका ने बताई परमाणु हथियारों की संख्या, जानिए किसके पास कितने न्यूक्लियर हथियार

Comments
English summary
A US submarine has collided with an unidentified object in the South China Sea, on which the US Navy has issued a statement, but the US Navy's statement is contradictory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X