क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Election 2020: व्‍हाइट हाउस में बड़े रोल के लिए तैयार हो रहे कमला के पति डग एमहॉफ, छोड़ी नौकरी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है। उप-राष्‍ट्रपति कमला हैरिस भी बराबर सक्रिय हो चुकी हैं और अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके पति डगलस एमहॉफ ने लॉ फर्म में अपनी नौकरी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि 56 साल के एमहॉफ को व्‍हाइट हाउस में बड़ा रोल दिया जा सकता है। हालांकि कमला कई बार यह दावा कर चुकी हैं कि उनके पति का राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

kamala harris.jpg

यह भी पढ़ें-कमला हैरिस की जीत पर पति की इमोशनल पोस्‍टयह भी पढ़ें-कमला हैरिस की जीत पर पति की इमोशनल पोस्‍ट

कमला के साथ पति के हिस्‍से भी एक रिकॉर्ड

डगलस एमहॉफ लॉ फर्म डीएलए पाइपर के साथ काम करते थे। फर्म की वेबसाइट के मुताबिक डगलस एमहॉफ यहां पर वह बौद्धिक संपत्ति और टेक्‍नोलॉजी और मीडिया के साथ ही स्‍पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट सेक्‍टर में भी लॉ की प्रैक्टिस करते हैं। उनसे पिछले माह एक इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि उन्‍हें देश का फर्स्‍ट सेकेंड जेंटलमैन बनकर कैसा लग रहा है तो उन्‍होंने अपने तरीके से इसका जवाब दिया था। उन्‍होंने कहा, 'मेरे लिए यह एक असाधारण सम्‍मान की बात है। मुझे उम्‍मीद है कि हर किसी को अब इंसाफ मिलेगा और हर किसी के पास अपने अमेरिकन ड्रीम को हासिल करने का मौका होगा।' कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उपराष्‍ट्रपति हैं। जनवरी 2021 में जब बाइडेन प्रशासन जिम्‍मा संभालेगा तो एमहॉफ के हिस्‍से अमेरिका के पहले 'सेकेंड जेंटलमैन' का टाइटल होगा। पत्‍नी कमला की इस उपलब्धि पर उनके पति डग ने पिछले दिनों एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर की है।

प‍त्‍नी के लिए लिखी इमोशनल पोस्‍ट

एमहॉफ ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर की। उन्‍होंने यह पोस्‍ट नतीजों के सामने आने के बाद की। कमला हैरिस कैलिफोर्निया की सीनेटर भी हैं। एमहॉफ ने अपनी पत्‍नी के साथ इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। नतीजों के बाद खुशी से लबरेज एमहॉफ ने लिखा है, 'मुझे तुम पर गर्व है।' इसके साथ ही उन्‍होंने हार्ट इमोजी का प्रयोग किया। एमहॉफ की पोस्‍ट वायरल हो गई है और इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो गई है। लोगों ने भी लिखा है, 'पूरे अमेरिका को उन पर गर्व है।' कमला हैरिस साल 2017 से कैलिफोर्निया की जूनियर सीनेटर के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। 20 जनवरी 2021 को हैरिस चुने हुए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ शपथ ग्रहण करेंगी और अपना ऑफिस संभाल लेंगी। साल 2014 में उन्‍होंने अटॉर्नी डॉउग एमहॉफ के साथ शादी की। उन्‍हें कुकिंग और वर्क आउट का शौक है।

Comments
English summary
US Election 2020: Vice President elect Kamala Harris's husband quit his job for a role in White House.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X