क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US capitol violence:डोनाल्ड ट्रंप बोले- हर अमेरिकी की तरह मैं भी हिंसा से नाराज हूं, नई सरकार पर कही ये बात

US capitol violence: डोनाल्ड ट्रंप बोले- हर अमेरिकियों की तरह मैं भी हिंसा से नाराज हूं, नई सरकार पर कही ये बात

Google Oneindia News

US President Donald Trump on US capitol violence: अमेरिका के कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) में हुई हिंसा की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निंदा की है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे और हिंसा पर कहा है कि सभी अमेरिकियों की तरह वो इस भी हिंसा से नाराज हैं। उन्होंने कहा, जो हिंसा में शामिल थे, वे अमेरिकी नहीं थे। डोनाल्ड ट्रंप बोले, ''सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं। मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत राष्ट्रीय रक्षक और संघीय कानून प्रवर्तन को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून और व्यवस्था का राष्ट्र होना चाहिए।''

Recommended Video

US capitol violence: Donald Trump के तेवर पड़े नरम,हिंसा की कड़ी निंदा की | वनइंडिया हिंदी
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अब कांग्रेस (संसद) ने चुनावी नतीजों को प्रमाणित कर दिया है। 20 जनवरी को एक नए प्रशासन का उद्घाटन किया जाएगा। मेरा ध्यान अब सत्ता के सुचारू, व्यवस्थित और निर्बाध परिवर्तन को सुनिश्चित करने के ऊपर है।''

जो बाइडेन ने हिंसा करने वालों को कहा- घरेलू आतंकवादी

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद भवन पर हंगामा और हिंसा करने वालों को ''घरेलू आतंकवादी'' कहा है। जो बाइडेन ने कहा है, ''बीते दिन जो हमने देखा, वो ठीक नहीं था। यह कोई विकार नहीं था। यह तो अराजकता थी। वे प्रदर्शनकारी नहीं थे। उनको प्रदर्शनकारी नहीं बोलना चाहिए, वो दंगाई, विद्रोही और घरेलू आतंकी थे।''

जो बाइडेन ने कहा, ''कल का दिन एक काला दिन था। कोई भी मुझे ये नहीं बता सकता कि अगर कल का विरोध करने वाले ब्लैक लाइव्स मैटर का एक ग्रुप होता, तो उनसे कैपिटल में मौजूद भीड़ की तुलना में ज्यादा अलग व्यवहार नहीं किया जाता। हम सभी जानते हैं कि यही सच है लेकिन ये अस्वीकार्य है।"

डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन

हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को कम से कम दो हफ्ता या फिर अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया गया है। इस दौरान ट्रंप अपने इन सोशल मीडिया हैंडल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को पोस्ट करने की अनुमति देने के जोखिम खतरनाक है।

ये भी पढ़ें- इराकी कोर्ट ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंटये भी पढ़ें- इराकी कोर्ट ने हत्या के मामले में ट्रंप के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

Comments
English summary
US capitol Incident:Donald Trump says Like all Americans I am outraged by violence lawlessness mayhem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X