क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

USA: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी, 1500 से अधिक उड़ानें रद्द

साउथवेस्ट एयरलाइंस के शेड्यूल के मुताबिक कंपनी ने अपने सोमवार के शेड्यूल के लगभग 12 प्रतिशत उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसमें सोमवार को 483 और मंगलवार को 309 उड़ानें रद्द हुई हैं।

Google Oneindia News

1,500 flights cancled over winter storm

Recommended Video

America में बर्फीले तूफान का कहर जारी, 1500 से ज्यादा उड़ानें रद्द | वनइंडिया हिंदी

अमेरिका में एक बार फिर से भारी तादाद में विमान की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। भीषण बर्फीले तूफान की वजह से अमेरिका की सोमवार को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें से लगभग आधे विमान साउथवेस्ट एयरलाइंस की हैं। फ्लाइट-ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटअवेयर के अनुसार, सोमवार शाम छह बजे तक कुल 1,019 उड़ानें रद्द कर दी गईं। साउथवेस्ट ने इस महीने की शुरुआत में भी खराब मौसम और आउटडेटेड तकनीक के इस्तेमाल की वजह से 16,700 उड़ानें रद्द की थीं, जिसका सरकार ने कड़ा विरोध जताया था।

तूफानों की वजह से भारी नुकसान

साउथवेस्ट एयरलाइंस के शेड्यूल के मुताबिक कंपनी ने अपने सोमवार के शेड्यूल के लगभग 12 प्रतिशत उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसमें सोमवार को 483 और मंगलवार को 309 उड़ानें रद्द हुई हैं। जबकि अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने 6 प्रतिशत यानी कि लगभग 200 उड़ानें रद्द कर दी हैं। बता दें कि अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। मध्य अलबामा और जॉर्जिया में हाल में आए तूफान की वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कई मकानों को नुकसान पहुंचा था।

ग्राहकों को मिल रहा ऑफर्स

साउथवेस्ट एयरलाइंस और अन्य प्रमुख अमेरिकी एयरलाइंस ने कड़े ठंड को देखकर एक ऑफर के तहत छूट जारी की है। इसमें अगर ग्राहक मूल रूप से बुक किए गए टिकट पर अपना यात्रा कार्यक्रम बदलना चाहते हैं तो उन्हें किराए में बिना किसी अंतर के ऐसा कर सकते हैं। इससे पहले भी अमेरिका में भी विमानों की उड़ानों को भारी संख्या में रद्द किया गया था।

4000 से अधिक विमान प्रभावित

एक तकनीकी समस्या के कारण 11 जनवरी को कई विमानों को रद्द कर दिया गया था। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पूरे अमेरिका में उड़ानें प्रभावित हुईं थीं। इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लगभग 4000 से भी अधिक विमान तय समय पर उड़ नहीं पाए। हालांकि कुछ घंटों तक ठप रहने के बाद फिर से हवाई सेवा शुरू हो पाईं। हालांकि अमेरिका में उड़ानें रद्द होने का असर दूसरे देशों की फ्लाइट्स पर भी पड़ा था। इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट भी तलब की थी।

कंप्यूटर सिस्टम में आई खराबी की वजह से अमेरिका में विमान सेवा बाधित, कुछ घंटे बाद फिर हुई शुरूकंप्यूटर सिस्टम में आई खराबी की वजह से अमेरिका में विमान सेवा बाधित, कुछ घंटे बाद फिर हुई शुरू

English summary
US airlines cancel over 1,500 flights over winter storm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X