क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कई अहम लोगों के अकाउंट हैक होने पर ट्विटर ने दी ये सफाई, बताया कौन है इसके पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर के कई यूजर्स का अकाउंट हैक करने की खबर सामने आई है। हैकर्स ने इन अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन की मांग की थी। अब इस पूरे मामले में ट्विटर की ओर से बयान जारी करके स्थिति को स्पष्ट किया गया है। ट्विटर की ओर से कहा गया है कि हमारा मानना है कि कुछ हैकर्स ने ट्विटर के कर्मचारियों के अकाउंट को सोशल इंजीनियरिंग स्कीम के लिए हैक किया। इन लोगों ने कुछ कर्मचारियों को भ्रमित करके उनकी जानकारी हासिल की और ट्विटर के इंटर्नल सिस्टम में अपनी पहुंच बनाई।

twitter

130 अकाउंट हैक
ट्विटर की ओर से कहा गया है कि अभी तक हमे जो जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार हैकर्स ने 130 ट्विटर अकाउंट पर निशाना साधने के लिए सिर्फ उन्ही टूल्स तक पहुंच बनाई है जो हमारे इंटर्नल सपोर्ट टीम के पास हैं। हैकर्स ने यूजर्स के पासवर्ड को रिसेट करने में सफलता हासिल की और यूजर्स के अकाउंट को खुद के पासवर्ड से लॉग इन किया और इसके बाद ट्वीट किए। हैकर्स ने जिन अकाउंट को हैक किए हैं, उनमे से 8 अकाउंट की हमारे योर ट्विटर रडेटा से जानकारी को हैकर्स ने डाउनलोड किया। हम उन अकाउंट यूजर्स के मालिक से सीधे पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके बारे में हमे पता है कि ये वास्तव में उनके साथ यह हुआ है।

दिग्गजों के नाम शामिल
बता दें कि हैकर्स ने जिन अकाउंट को हैक किया है, उसमे दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। जिनके अकाउंट हैक हुए हुए हैं उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, रेन बफेट, एप्पल, उबर समेत कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं।

लगातार कर रहे हैं ट्वीट
हालांकि अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ये हैकर्स युवा हैं और यह किसी देश द्वारा प्रायोजित साइबर हमला नहीं है। हैकर इन बड़े नामों के अकाउंट से लगातार Tweet कर रहे हैं और बिटक्वाइन मांग रहे हैं, है, इस घटना के बाद ट्विटर ने कहा कि हमको ट्विटर अकाउंट हाईजैक होने की जानकारी है, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में और ज्यादा जानकारी देंगे, ये एक बड़ी चिंता का विषय है लेकिन कई ट्विटर अकाउंट हैकिंग के बाद दुरुस्त हो गए हैं,जिन पर फिर से पोस्ट शुरू हो गई है।

दिग्गजों के अकाउंट से हुए ट्वीट
हैकर ने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के अकाउंट पर Tweet किया था कि अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेज गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं, आप एक हजार डॉलर भेजिए और मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। एपल के आकाउंट से लिखा गया, 'हम अपने लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उम्मीद है कि आप भी सपॉर्ट करेंगे। आप जितने भी बिटकॉइन भेजेंगे, उन्हें डबल करके लौटाया जाएगा। यह केवल 30 मिनट के लिए है।' हालांकि ये पोस्ट 30 मिनट के बाद गायब भी हो गई। विश्व की इन जानी मानी हस्तियों के अकाउंट हैक हो जाने की वजह से हड़कंप मच गया है, फिलहाल मामले की जांच जा रही है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका: चार दिनों के अंदर तीसरे कैदी को मौत की सजा, इंजेक्‍शन के जरिए मिली मौतइसे भी पढ़ें- अमेरिका: चार दिनों के अंदर तीसरे कैदी को मौत की सजा, इंजेक्‍शन के जरिए मिली मौत

Comments
English summary
Twitter statement on hacking of top accounts over Bitcoin Scam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X