क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस का वो टैंक, जिस पर दुनिया की निगाह है

रूस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद के लिए सीरिया में कई सैनिकों और युद्धक विमानों-जहाज़ों को तैनात किया है, जो आईएस समेत विद्रोहियों के विरोध का सामना कर रहे हैं.

गज़ेटा के मुताबिक उरन-9 ख़ुद अपने दम पर टारगेट को तलाश लेता है लेकिन फ़ायर करने का फ़ैसला तीन किलोमीटर दूर बख़्तरबंद गाड़ी में बैठा कमांडर ले सकता है.

उरन-6 रोबोट सैपर सीरियाई शहर पाल्मायरा, अलप्पो और

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

रूस की विक्ट्री डे परेड बुधवार को होगी तो तमाम हथियारों और सैनिकों के साथ-साथ ख़ास नज़र रहेगी रिमोट कंट्रोल से चलने वाले टैंक पर.

इसके अलावा रूस की इस परेड में नई हथियार प्रणाली भी ध्यान खींचेगी जिसका परीक्षण सीरिया में किया गया है.

लेकिन टैंक वाक़ई ख़ास है. उरन-9 टैंक में एंटी-टैंक रॉकेट, एक तोप और मशीन गन फ़िट है.

पुतिन का क्या आदेश?

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर इस परेड में हालिया हथियार और मिसाइल को शामिल किया गया है.

ये सोवियत दौर में हुआ करता था. परेड 9 मई को होगी और ये उन रूसियों के सम्मान में निकाली जाती है, जो नाज़ियों से लड़ाई में मारे गए. नई इनफ़ैंट्री बगी, ड्रोन और एंटी-शिप मिसाइल भी इसका हिस्सा होंगी.

क्यों दरक रही है भारत और रूस की दोस्ती की दीवार?

डैमोक्रेट्स का ट्रंप, रूस और विकीलीक्स पर मुकदमा

रूस के गज़ेटा के मुताबिक उरन-9 और बारूदी सुरंग साफ़ करने वाले रोबोट सैपर उरन-6 ने सीरिया में रूसी सुरक्षाबलों की काफ़ी मदद की है.

सीरिया में रूस के मददगार

रूस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की मदद के लिए सीरिया में कई सैनिकों और युद्धक विमानों-जहाज़ों को तैनात किया है, जो आईएस समेत विद्रोहियों के विरोध का सामना कर रहे हैं.

गज़ेटा के मुताबिक उरन-9 ख़ुद अपने दम पर टारगेट को तलाश लेता है लेकिन फ़ायर करने का फ़ैसला तीन किलोमीटर दूर बख़्तरबंद गाड़ी में बैठा कमांडर ले सकता है.

उरन-6 रोबोट सैपर सीरियाई शहर पाल्मायरा, अलप्पो और डेर अल-ज़ूर में बारूदी सुरंग साफ़ करता रहा है, जिससे रूसी सुरक्षाबलों को काफ़ी मदद मिली. इसे कंट्रोल करने वाला भी एक किलोमीटर दूर बैठ सकता है.

टू-व्हीलर में मशीन गन

गज़ेटा ने रूस के रक्षा मंत्री यूरी बोरिसोव के हवाले से कहा कि उरन-6 ने कई बार सरकारी सुरक्षाबलों को सुरक्षित ठिकाने पर रखते हुए बारूदी सुरंग हटाई हैं, जिससे उन्हें विद्रोहियों वाले कब्ज़े में दाख़िल होने में आसानी हुई.

परेड में पहली बार ऑल-टैरेन और दो लोगों की सवारी वाले इनफ़ैंट्री बगीज़ भी शामिल होगी. ये रूस में बनी क्वैड बाइक हैं, जिनमें मशीन-गन फ़िट की जा सकती है.

छोटी एएम-1 व्हीकल ख़ास तौर से इनफ़ैंट्री या स्पेशल फ़ोर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो रेगिस्तान और दूसरे दुर्गम स्थानों में काम आता है.

रूस के ड्रोन

रूस कोरसार नामक हर मौसम में काम करने वाले ड्रोन भी दिखाएगा जिन्हें मिसाइल अटैक, रेकी या सप्लाई डिलीवरी में काम आ सकता है.

ये 10 घंटे तक उड़ान भर सकता है और छह किलोमीटर ऊपर उड़ता है. ये 160 किलोमीटर से ज़्यादा दूर तक जा सकता है.

बोरिसोव के मुताबिक रूसी सेना के पास कई तरह के ड्रोन हैं लेकिन इनमें से दो परेड में नज़र आएंगे. एक कोरसार और दूसरा कतरान.

और विमान भी

रूस
AFP
रूस

अगर बुधवार को मॉस्को का आसमान साफ़ रहा तो फ़्लाई पास्ट भी होगा जिनमें लड़ाकू विमान, बॉम्बर और हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे.

पहली बार ऐसे मिग-31 भी दिखेंगे जिनमें रूस की नई किंझल हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल होगी. इनसे विमानों पर हमला किया जाता है.

रूस अपनी एयरफ़ोर्स के ताज - नए सु-54 स्टेल्थ फ़ाइटर को दिखाने की तैयारी भी कर रहा है, जिन्हें टी-50 के नाम भी जाना जाता है.

ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमरीका अलग होगा या नहीं?

'केमिकल अटैक के दोषियों को सबक सिखाएंगे'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The tank of Russia which is the worlds eye
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X