क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन का असर, सुपरमार्केट का मालिक लग्‍जरी लेम्बोर्गिनी कार से बेच रहा आम,ग्राहकों को करवा रहा है FREE राइड

लॉकडाउन का असर, सुपरमार्केट का मालिक लग्‍जरी लेम्बोर्गिनी कार से बेच रहा आम,ग्राहकों को करवा रहा है FREE राइड

Google Oneindia News

दुबई। गर्मी तो फलों के राजा आम को खाने का मौसम है। हर बार लोग अपने पसंदीदा आम खरीदने के लिए बाज़ार जाते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि घरों से बाहर निकलना उतना सुरक्षित नहीं है। सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुबई के निवासी भी कई तरह के स्वादिष्ट आमों के शौकीन हैं जो मुख्य रूप से पाकिस्तान से निर्यात किए जाते हैं। उनकी इसी पसंद को ध्‍यान में रखते हुए दुबई में एक सुपरमार्केट के मालिक ने फलों के राजा आम को लोगों तक पहुंचाने के राजसी अंदाज अपनाया हैं जो लोगों को बहुत भा रहा हैं।

 मैंगो इन ए लैम्‍बो

मैंगो इन ए लैम्‍बो

दुबई के निवासी इस सीजन में भी पाकिस्‍तान के स्‍वादिष्‍ट आम का मजा ले सके इसके लिए दुबई के पाकिस्‍तान सुपरमार्केट के मालिक ने अपनी ऑलीशान लक्‍जरी लेम्बोर्गिनी कार से डिलीवरी करना शुरु किया है। पाकिस्तान सुपरमार्केट का मालिक लेम्बोर्गिनी कार से लोगों को उनके पसंदीदा आम पहुंचा रहा है। इसके बाद उसके खूब ग्राहक बढ़ गए हैं। पाकिस्‍तानी सुपरमार्केट के मालिक ने इसे मैंगो इन ए लैम्‍बो नाम दिया हैं। इसी के नाम से प्रचार कर रहा हैं।

मालिक स्‍वयं लेम्बोर्गिनी से डोर टू डोर कर रहा डिलीवरी

मालिक स्‍वयं लेम्बोर्गिनी से डोर टू डोर कर रहा डिलीवरी

इतना ही नहीं उसने खरीदारों ने ध्यान आकर्षित किया है। साथ ही सुपरमार्केट के प्रबंध निदेशक मोहम्मद जहानजेब अपनी लक्जरी कार लेम्बोर्गिनी में लोकप्रिय फल को व्यक्तिगत रूप से वितरित कर रहे हैं। इस पहल पर उन्‍होंने जवाब दिया कि फलों के "राजा को राजा की तरह यात्रा करनी चाहिए।

 ग्राहकों को लेम्बोर्गिनी पर छोटी सी ड्राइव भी करवा रहा

ग्राहकों को लेम्बोर्गिनी पर छोटी सी ड्राइव भी करवा रहा

आम के होम डिलीवरी के अलावा, कार मालिक अपने ग्राहकों को अपनी लेम्बोर्गिनी पर छोटी सी ड्राइव पर भी ले जाते हैं। लोग इस लग्‍लरी कार के साथ खूब फोटो भी ले रहे हैं। वहीं बच्‍चे अपनी पसंदीदा कार देखकर खुशी से झूम रहे हैं। सुपरमार्केट के मालिक ने फेसबुक पर भी अपनी इस पहल को प्रचारित करने के लिए एक पोस्‍ट लिखी है जिसका कैप्‍शन मालिक ने मैंगो इन ए लैम्‍बो दिया हैं और साथ ही लिखा हैं कि चौंसा, दशहरी सिंधूरी समेत अन्‍य पांच किलो के आम के बॉक्‍स के लिए यहां बुकिंग करें।

लेम्बोर्गिनी के साथ पोस्‍ट की ये फोटो

मालिक ने फेसबुक पर आम खरीददारों की ये फोटो शेयर किया

<strong>बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की हुई मौत, मृतकों के प्रियजनों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना व्‍यक्‍त की </strong>बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की हुई मौत, मृतकों के प्रियजनों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना व्‍यक्‍त की

English summary
The effect of the lockdown, the owner of the supermarket is selling mangoes with luxury Lamborghini cars, getting customers free rides
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X