क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता पर था विद्रोही सेना में शामिल होने का शक, बदला लेने के लिए तालिबान ने की बेटे की बेरहमी से हत्या

पिता पर था विद्रोही सेना में शामिल होने का शक, बदला लेने के लिए तालिबान ने की बेटे की बेरहमी से हत्या

Google Oneindia News

काबुल, 28 सितंबर: अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक हर दिन बढ़ता ही जा रही है। ताजा मामला अफगानिस्तान के तखर प्रांत का है, जहां तालिबान ने एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, वो भी इसलिए क्योंकि तालिबान को शक था कि बच्चे के पिता विद्रोही सेना का सदस्य था। पंजशीर पर अपडेट देने वाले एक स्वतंत्र मीडिया आउटलेट पंजशीर ऑब्जर्वर ने यह जानकारी दी है। पंजशीर ऑब्जर्वर ने एक ट्वीट में कहा, "तखर प्रांत में तालिबान लड़ाकों द्वारा बच्चे को उसके पिता के प्रतिरोध में होने का संदेह होने के बाद मार डाला गया।''

तालिबान ने की वादा खिलाफी

तालिबान ने की वादा खिलाफी

बच्चे की नृशंस हत्या अफगानियों पर तालिबान की कार्रवाई की ताजा घटना है। 15 अगस्त को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान पर अधिकार करने वाले तालिबान ने वादा किया था कि कोई बदला लेने वाला हमला हमारे द्वारा नहीं किया जाएगा। लेकिन पंजशीर पर कब्जा करने में तालिबान को काफी वक्त लगा। तालिबान ने पंजशीर से भागने वाले कई लोगों पर गोलियां चलाई हैं। अमेरिकी प्रसारण टेलीविजन नेटवर्क एबीसी ने पिछले हफ्ते बताया था कि अफगानिस्तान में बदलने की भावना में विद्रोही सेना और पूर्व सरकार के सदस्यों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। पंजशीर के एक युवक ने एबीसी को बताया, "उन्होंने मेरे परिवार पर पांच बार हमला किया।"

'तालिबानी मोबाइल की जांच करते हैं, कुछ मिलता है तो उसकी हत्या कर देते हैं'

'तालिबानी मोबाइल की जांच करते हैं, कुछ मिलता है तो उसकी हत्या कर देते हैं'

पंजशीर के एक अन्य स्थानीय निवासी ने एबीसी को बताया कि तालिबान के लोग हमेशा हर किसी को रोक कर विद्रोही सेना के सदस्यों और अफगानिस्तान की पिछली सरकार के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछते हैं। स्थानीय निवासी ने कहा, तालिबानी आते हैं, वे हमारे मोबाइल लेते हैं और उनकी जांच करते हैं। अगर उन्हें कोई संदिग्ध तस्वीर मिलती है, तो वे उस व्यक्ति की हत्या देते हैं।"

ये भी पढ़ें- 'डेडबॉडी के साथ भी सेक्स करते हैं तालिबानी', अफगानी महिला पुलिसकर्मी बोलीं- ये जिंदा-मुर्दा भी नहीं देखतेये भी पढ़ें- 'डेडबॉडी के साथ भी सेक्स करते हैं तालिबानी', अफगानी महिला पुलिसकर्मी बोलीं- ये जिंदा-मुर्दा भी नहीं देखते

तालिबान ने दाढ़ी नहीं काटने का दिया आदेश

तालिबान ने दाढ़ी नहीं काटने का दिया आदेश

तालिबान ने सोमवार (27 सितंबर) को दक्षिणी हेलमंद प्रांत में नाइयों को दाढ़ी नहीं काटने का आदेश दिया गया है। यानी वहां किसी नागरिक दाढ़ी बनवाने की इजाजत नहीं है। तालिबान का दावा है कि उनका आदेश शरिया के अनुरूप है। यह आदेश प्रांतीय तालिबान सरकार के वाइस एंड पुण्य विभाग द्वारा प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में नाइयों को जारी किया गया था। पिछले हफ्ते, इस्लामी कट्टरपंथी ने पश्चिमी शहर हेरात में कथित तौर पर अपहरण करने के बाद मारे गए चार लोगों के शवों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया।

Comments
English summary
Taliban kill child due to father suspected of being resistance force member
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X