क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्यापारी के घर निकला खजाना बन गया दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, कीमत 100 करोड़ के पार

Google Oneindia News

कोलंबो, 18 दिसंबर: नीलम एक खास रत्न है, जिसके बारे में आपने सुना और देखा होगा। इस रत्न को कई लोगों की तरफ से अंगूठी में धारण किया जाता है। नीलम की अगूंठी अपने आप में काफी महंगी होती है। ऐसे में इन दिनों श्रीलंका में मिला 300 किलो से भी ज्यादा वजन वाला नीलम सुर्खियों में है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा नीलम है। जिसका वजन करीब 310 किलोग्राम से भी ज्यादा है। 'क्वीन ऑफ एशिया' कहे जाने वाले इस नीलम को श्रीलंका में प्रदर्शनी में रखा गया है, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है।

 3 महीने पहले मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम

3 महीने पहले मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम

दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक कोरन्डम ब्लू नीलम को 3 महीने पहले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 45 किलोमीटर दूर स्थित रत्नापुरा में खुदाई के दौरान खोजा गया था। आपको बता दें कि दुनिया में पाए जाने वाले सभी कोरन्डम पत्थरों में से लगभग 90 प्रतिशत श्रीलंका से हैं, जो सदियों से अपने अनोखे रत्नों के लिए प्रसिद्ध हैं।

नीलम की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा

नीलम की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा

इस 310 किलो से ज्यादा वजनी नीलम के मालिक चमिला सुरंगा ने बताया कि जो व्यक्ति कुआं खोद रहा था, उसने हमें कुछ दुर्लभ पत्थरों के बारे में सचेत किया था। बाद में हमें इस विशाल नीलम की ठोकर लगी। रत्नपुर में मिले इस नीलम की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े नीलम के मिलने की कहानी भी काफी रोचक है, क्योंकि यह बहुत ही सामान्य खुदाई के दौरान मिला था।

कीमती रत्न को किया गया सर्टिफाइड

कीमती रत्न को किया गया सर्टिफाइड

जानकारी के मुताबिक इसका मालिक अपने घर और उसके पीछे के कुएं में खुदाई करवा रहा था, जिसके चलते कुएं की खुदाई करते हुए उसके हाथ यह बड़ा खजाना हाथ लगा। इधर, श्रीलंका की नेशनल जेम्स एंड ज्वेलरी अथॉरिटी ने इस कीमती रत्न को सर्टिफाइड भी कर दिया है। अब इसे इंटरनेशनल मार्केट में बेचने की प्लानिंग की जा रही है।

 लगभग 400 मिलियन साल पहले बना

लगभग 400 मिलियन साल पहले बना

प्रदर्शनी से पहले बौद्ध भिक्षुओं के एक समूह ने इस रत्न के लिए आशीर्वाद भी दिया। वहीं प्रसिद्ध जेमोलॉजिस्ट गामिनी जोयसा ने कहा कि मैंने पहले कभी इतना बड़ा रत्न नहीं देखा है। यह शायद लगभग 400 मिलियन साल पहले बना था। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रीय रत्न और आभूषण प्राधिकरण के अध्यक्ष तिलक वीरसिंघे ने कहा कि यह एक विशेष नीलम अजूबा है, जो शायद दुनिया में सबसे बड़े आकार और इसके मूल्य को देखते हुए हमें लगता है कि यह निजी संग्राहकों या संग्रहालयों को दिलचस्पी देगा।

 OMG! महिला को कूड़े में मिला 20 करोड़ का बेशकीमती दुर्लभ हीरा, मिनटों में बदल गई किस्मत OMG! महिला को कूड़े में मिला 20 करोड़ का बेशकीमती दुर्लभ हीरा, मिनटों में बदल गई किस्मत

Comments
English summary
Sri Lanka world's largest sapphire Queen of Asia 310 kg blue sapphire price 100 cr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X