क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्पेन के पीएम रखोय ने कैटेलोनिया की संसद को किया बर्खास्त, 21 दिसंबर को फिर होगी वोटिंग

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मैड्रिड। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखोय ने कैटेलोनिया संसद को भंग कर दिया है। रखोय ने कैटेलोनिया के नेता कार्लोस पुजिमोंट और उनकी कैबिनेट को बर्खास्त कर चुनाव कर कैटेलेनिया में चुनाव कराने का ऐलान किया है। रखोय ने कहा कि कैटेलोनिया में के सत्ता की सीधी बागडोर लेने का फैसला जरूरी था। रखोय ने कहा कि 'सामान्य स्थिति' बनाए रखने के लिए ऐसा जरूरी था। बता दें कि कैटेलोनिया में संकट की स्थिति तब पैदा हुई जब स्पेन की कोर्ट की ओर से अवैध ठहराए जाने के बाद भी वहां जनमत संग्रह हुआ। बता दें कि कैटेलोनिया में फिर से 21 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे। रखोय ने कहा कि 21 दिसंबर को होने वाला चुनाव स्वतंत्र,कानूनी और साफ तरीके से कराया जाएगा। रखोय ने मौजूदा हालात पर कहा कि हम ऐसा कभी नहीं चाहते थे। इस दौरान रखोय ने कैटेलोनिया के पुलिस के मुखिया को भी बर्खास्त कर दिया।

स्पेन के पीएम रखोय ने कैटेलोनिया की संसद को किया बर्खास्त

बता दें कि रखोय का यह बयान उस वक्त आया जब कैटेलोनिया और स्पेन दोनों जगह की संसद में पूरे दिन गहमागहमी बरकरार रही। शुक्रवार को कैटेलोनिया की संसद ने आजादी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। 135 सदस्यों वाले संसद में 70 वोट समर्थन में, 10 वोट विरोध में और 2 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

विपक्ष के कई सदस्यों ने इस वोटिंग का बहिष्कार कर इसमें हिस्सा ही नहीं लिया। इस वोटिंग के बाद स्पेन ने कैटेलोनिया के संविधान को खारिज कर दिया था। वहीं दूसरी ओर स्पेन की सीनेट के फैसले के बाद कैटैलोनिया का वह संवैधानिक दर्जा खत्म हो गया जो उसे स्वायत्ता देता था, जिससे वहां सीधा स्पेन शासन हो गया।

Comments
English summary
Spain PM Mariano Rajoy dissolves Catalan parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X