क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूसी टीवी चैनल ने रूसी परमाणु संयंत्र में बमबारी के बाद अमेरिका और ब्रिटेन पर परमाणु हमले की धमकी दी

Google Oneindia News

मास्को, 09 अगस्तः यूक्रेन के जपोरीजिया परमाणु संयंत्र पर पिछले हफ्ते दो बार हुई गोलाबारी ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। यूक्रेन इस गोलीबारी को लेकर रूस की आलोचना तो वहीं रूस, इसके लिए यूक्रेन पर दोष लगा रहा है। यूक्रेन कहा कहना है कि एक बार फिर से चेनोर्बिल हादसा दोहरा सकता है तो वहीं रूस का कहना है कि यूक्रेन यह संयंत्र खोलकर परमाणु तबाही का जोखिम उठा रहा है। तो वहीं, इस बीच एक रूसी चैनल पर पैनलिस्ट ने अमेरिका और ब्रिटेन पर परमाणु हमले की धमकी दी है।

putin

पिछले सप्ताह हुई थी गोलीबारी

यूक्रेन के इस परमाणु संयंत्र पर शुक्रवार और शनिवार को राकेट हमले हुए थे। इन हमलों में संयंत्र में आग लगी लेकिन उस पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। रूस और यूक्रेन की सेनाओं ने एक-दूसरे पर इन हमलों के आरोप लगाए। रूस ने कहा है कि परमाणु संयंत्र और उसके कब्जे वाले अन्य इलाकों पर यूक्रेन की सेना लगाता गोलाबारी कर रही है। विदित हो कि जपोरीजिया में यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र है जिस पर रूसी सेना ने मार्च में कब्जा कर लिया था लेकिन उसमें यूक्रेन के कर्मचारी ही कार्यरत हैं। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रूस की सेना यूक्रेन पर इस संयंत्र में हुए हादसे का आरोप लगाएगी और इस संघर्ष को गहरा करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करेगी।

अब रूस के सबसे बड़े राज्य नियंत्रित चैनल पर मशहूर पैनलिस्ट यूरी कोट ने ब्रिटेन और अमेरिका पर परमाणु हमला करने की बात कही है। कोट ने कहा कि संयंत्र पर बमबारी से "परमाणु आपदा का वास्तविक खतरा" पैदा होता है, क्योंकि रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर सुविधाजनक रूप से गोलाबारी का आरोप लगाते हैं। यूरी कोट ने कहा कि अगर भूल से भी जपोरीजिया परमाणु संयंत्र क्षतिग्रस्त होता है और एक आपदा आती है तो ऐसे में अब और कोई भी बात नहीं होगी। तब परमाणु वाले मिसाइल को लंदन और वाशिंगटन में भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। हालांकि इस दौरान एक अन्य पैनलिस्ट अलेक्सी मुखिन ने उनकी बात से इंकार करते हुए कहा कि ये विचार विनाश को और गति देगा। उन्होंने कहा कि मैं इमानदारी से कहूं तो इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है।

<strong>कोयले का काम बंद हुआ तो शराब बनाने लगे कर्मचारी, रूस ने बिजली रोकी तो सरकार ने ढूंढ़ कर दी नौकरी</strong>कोयले का काम बंद हुआ तो शराब बनाने लगे कर्मचारी, रूस ने बिजली रोकी तो सरकार ने ढूंढ़ कर दी नौकरी

Comments
English summary
Russian TV Airs Nuclear Missile Warning for Washington and London
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X