क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन बीमार, गलफ्रेंड की सलाह पर देंगे 2021 में इस्‍तीफा!

Google Oneindia News

मॉस्‍को। अमेरिका में चुनावी नतीजों की सरगर्मियों के बीच ही रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन के इस्‍तीफे की खबर ने हलचल मचाकर रख दी है। ब्रिटिश मीडिया ने क्रेमलिन से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बीमारी के चलते राष्‍ट्रपति पुतिन अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 68 साल के पुतिन पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं। इस वजह से व‍ह अपना पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

Recommended Video

Vladimir Putin को गंभीर बीमारी!, Russia के President पद से दे सकते हैं Resign ! | वनइंडिया हिंदी
putin-200

पुतिन पर गर्लफ्रेंड का प्रेशर!

द सन ने रूस की राजनीति पर करीब से नजर रखने वाले एक विश्‍लेषक की तरफ से दावा किया है कि राष्‍ट्रपति पुतिन की गर्लफ्रेंड पूर्व जिमनास्‍ट 37 वर्षीय एलिना कबाएवा उन पर लगातार अपना पद छोड़ने का दबाव बना रही हैं। इस विश्‍लेषक ने एक वीडियो फुटेज के हवाले से पुतिन की बीमारी का दावा भी किया है। कुछ और विशेषज्ञों ने पुतिन के इस वीडियो फुटेज को करीब से देखा है। उनका कहना है कि पुतिन के पैर लगातार कांप रहे थे और कुर्सी का हत्‍था पकड़ते समय भी ऐसा लग रहा था कि वह दर्द में हैं। उनकी उंगलियों में भी कंपकंपी देखी जा सकती थी। विशेषज्ञों के मुताबिक पुतिन उस कप को पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे जिसमें पेनकिलर्स का एक कॉकटेल उनके लिए तैयार किया गया था।20 साल से पुतिन रूस पर शासन कर रहे हैं और वह स्‍टालिन के बाद रूस के दूसरे ऐसे नेता हैं जिन्‍होंने इतने लंबे समय तक देश पर राज किया है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही उनके इस्‍तीफे की खबरें थी। यह बात भी दिलचस्‍प है कि पुतिन की तरफ से ही एक ऐसा बिल लाया गया था जिसमें उन्‍हें उनकी आखिरी सांस तक देश का राष्‍ट्रपति बनाए रखने वाले नियम को मंजूरी मिली थी। इस बिल के जरिए पुतिन को ताउम्र कानूनी सुरक्षा मिली थी।

जनवरी में पुतिन कर सकते हैं ऐलान

मॉस्‍को स्थित राजनीतिक विशेषज्ञ प्रोफेसर वैलेरी सोलोवेई ने भी गुरुवार रात इस दावे को हवा दे दी है कि पुतिन शायद पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा है कि गर्लफ्रेंड के अलावा उनकी 35 वर्षीय बेटी मारिया वोरोनत्‍सोवा और 34 साल की कटरीना थिकहोनोवा की तरफ से भी पिता पर राजनीति से संन्‍यास लेने का दबाव डाला जा रहा है। सोलोवेई ने कहा, 'पुतिन की एक फैमिली है जिसका उन पर काफी गहरा प्रभाव है। वह जनवरी में सार्वजनिक तौर पर सत्‍ता हस्‍तांतरण के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं।' प्रोफेसर ने इशारा किया कि पुतिन जल्‍द ही एक नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त करने वाले हैं जिसे उनके उत्‍तराधिकारी के तौर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। राष्‍ट्रपति के स्टाफ की तरफ से हालांकि इन सभी बातों से इनकार कर दिया गया है कि पुतिन राजनीति से संन्‍यास लेने का विचार कर रहे हैं।

English summary
Russian President Vladimir Putin set to resign amid fears of Parkinson.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X