क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन में रिपोर्टिंग के दौरान रूसी बमबारी में रूस की पत्रकार की मौत, सरकार के खिलाफ करती थीं रिपोर्टिंग

Google Oneindia News

कीव, 24 मार्च। रूस के न्यूज आउटलेट द इंसाइडर की खोजी पत्रकार की यूक्रेन में रूसी हमले में मौत हो गई है। यूक्रेन की राजधानी में जब रूसी सेना ने बमबारी की तो पत्रकार ओक्साना बॉलिना की मौत हो गई। ओक्साना पहले रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नेवालिनी के लिए भी काम कर चुकी हैं। जिस वक्त ओक्साना रूसी हमले से हुई तबाही को शूट कर रही थीं उसी वक्त रूसी बमबारी हुई, जिसमे उनकी मौत हो गई। इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि दो लोग इसमे घायल हो गए।

Recommended Video

Russia Ukraine War: रूस ने बताया कब करेगा परमाणु बम से हमला? | वनइंडिया हिंदी
journalist

रूस ने उग्रवादी संस्था करार दिया

विपक्षी नेता एलेक्सी की एंटी करप्शन फाउंडेशन में भी बॉलिना ने काम किया था, इस संस्था को पिछले साल रूस ने उग्रवादी संगठन करार दिया था। जिसकी वजह से बॉलिना को देश छोड़ना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रूस में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी रिपोर्टिंग द इंसाइडर के लिए जारी रखी। न्यूज एजेंसी द इंसाइडर की ओर से कहा गया है कि रूस ने एक महीने पहले यूक्रेन पर हमला किया, इस दौरान बॉलिना ने कीव और लविव से कई रिपोर्ट फाइल की। बॉलिना की मौत पर न्यूज एजेंसी ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरा शोक जाहिर किया है।

इसे भी पढ़ें- आखिरकार पश्चिमी देशों के साथ खड़ा हुआ भारत, UNSC में रूस के प्रस्ताव पर नहीं किया वोटइसे भी पढ़ें- आखिरकार पश्चिमी देशों के साथ खड़ा हुआ भारत, UNSC में रूस के प्रस्ताव पर नहीं किया वोट

दोस्त ने जताया दुख

बॉलिना ने यूक्रेन के शहर लवीव से रूसी हमले के दौरान कई रिपोर्ट न्यूज एजेंसी को भेजी थी। बॉलिना के निधन पर उनके साथी पत्रकारों ने दुख जाहिर किया। उनके करीबी दोस्त एलेक्से कोवालियोव ने ट्वीट करके लिखा, जिसके साथ मैंने 16 साल तक काम किया, कई स्वतंत्र संस्थाओं के लिए। ओक्साना बॉलिना जिनके अंदर नैतिकता को लेकर बेहद ही स्पष्टता थी, उनकी रूसी रॉकेट के हमले में कीव शहर में रिपोर्टिंग के दौरान मृत्यु हो गई। मैं अभी भी इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। बता दें कि पिछले एक महीने में यूक्रेन में रूसी हमले से अभी तक तकरीबन 7 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।

7 पत्रकारों की मौत

द प्रेस एंबेलन की रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन के पत्रकार शाकिरोवा की 26 फरवरी को रूसी हमले के दो दिन बाद मृत्यु हो गई थी। यही नहीं मार्च माह की शुरुआत में येवहेनी सकुन जोकि यूक्रेन की टीवी चैनल के कैमरामैन थे और स्पेन की न्यूज एजेंसी ईएफई के लिए भी काम करते थे उनकी कीव में बमबारी के दौरान मौत हो गई। खोजी पत्रकार विक्टर दुदार की भी यूक्रेन में मौत हो गई। दो हफ्ते के बाद अमेरिका के पत्रकार और फिल्म मेकर ब्रेंट रीनॉड को गोली मार दी गई थी, जिस वक्त वह कीव के पास फिल्म शूट कर रहे थे उन्हें गोली मार दी गई और उनकी मौत हो गई। साथ ही फॉक्स न्यूज के भी दो पत्रकारों पियर जैक्रेवेस्की, ओलेक्सांड्रा की मौत हो चुकी है। दोनों की कीव के करीब गोलीबारी में मौत हो गई।

Comments
English summary
Russian journalist lost life during reporting from Kyiv in Russian shelling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X