क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका को टक्कर देने के लिए रूस और चीन ने मिलाए हाथ, पश्चिमी देशों की लामबंदी के जवाब में किया ये समझौता

Google Oneindia News

मास्को, 19 सितंबरः अमेरिका द्वारा पश्चिमी देशों की लामबंदी कर रूस और भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया जैसे एशियाई देशों को जोड़कर चीन के खिलाफ गठजोड़ बनाने की रणनीति के जवाब में चीन और रूस ने भी मजबूत जुगलबंदी कायम कर लिया है। अमेरिका को टक्कर देने के लिए अब इन पड़ोसी दोनों देशों ने अपने मुल्‍कों की संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिशों की काट के लिए सूचना के आदान प्रदान को और मजबूती देने पर सहमत हुए हैं।

निकोलाई पेत्रुशेव ने किया चीन का दौरा

निकोलाई पेत्रुशेव ने किया चीन का दौरा

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने सोमवार को चीन का दौरा किया। इस दौरे पर उन्‍होंने कहा कि रूस, चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने को अपनी नीति का हिस्‍सा मानता है। पुतिन के सबसे नजदीकी सहयोगी निकोलाई पेत्रुशेव ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी गुओ शेंगकुन के साथ एक बैठक की।

CPI के शीर्ष अधिकारी संग हुई बैठक

CPI के शीर्ष अधिकारी संग हुई बैठक

निकोलाई पेत्रुशेव ने चीन के साथ व्यापक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लक्ष्‍य को रूस की विदेश नीति की प्राथमिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में हमारे देशों को आपसी समर्थन और सहयोग के विकास के लिए और भी अधिक तत्परता दिखानी चाहिए। निकोलाई पेत्रुशेव और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी गुओ शेंगकुन के साथ यह बैठक नानपिंग शहर में हुई।

एकजुटता से अतिवाद का मुकाबले करने को प्रतिबद्ध

एकजुटता से अतिवाद का मुकाबले करने को प्रतिबद्ध

इस बैठक के बाद पेत्रुशेव के कार्यालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि दोनों देश एकजुटता के साथ अतिवाद का मुकाबला करने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही अपनी संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करने के बाहरी प्रयासों की काट के लिए सूचना के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर

साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर भी जोर

इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने इस बैठक में साइबर सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर भी बल दिया। गौरतलब है कि दोनों मुल्‍कों के बीच ये समझौते ऐसे वक्‍त में हुए हैं जब अमेरिका लगातार ताइवान की मदद कर रहा है जिससे चीन चिढ़ा हुआ है। चीन का प्रयास ताइवान का अपने देश में विलय कराने को लेकर है। चीन ने अमेरिका को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि विलय की राह में बाधा पैदा करने की कोशिशों को वह बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

प्रिंस से किंग बनते ही 100 लोगों की नौकरी ले डूबे चार्ल्स, हटाए जाएंगे पुराने स्टाफ, हो रही आलोचनाप्रिंस से किंग बनते ही 100 लोगों की नौकरी ले डूबे चार्ल्स, हटाए जाएंगे पुराने स्टाफ, हो रही आलोचना

Comments
English summary
Russia and China agree to expand security ties
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X