क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्वीन एलिजाबेथ की फेवरेट शराब हुई आउट ऑफ स्टॉक, ब्रिटेनवासी आज रानी को देंगे अंतिम विदाई

Google Oneindia News

लंदन, 19 सितंबरः ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का पसंदीदा एलकोहोलिक ड्रिंक सुपरमार्केट से पूरी तरह खाली हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि महारानी को डबोननेट और जिन के कॉकटेल बेहद पसंद था, उसे खरीदने को लोग टूट पड़े जिसके बाद वह आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसे पीकर आज ब्रिटेनवासी महारानी को अंतिम विदाई देने की तैयारी में हैं।

फ्रांस का वाइन है डबोननेट

फ्रांस का वाइन है डबोननेट

डबोननेट फ्रांस का वाइन-आधारित मादक पेय है। जब द मिरर ने आज सुबह इसकी जांच की, तो टेस्को वेबसाइट पर डबोननेट स्टॉक से बाहर था। वहीं, हाउस ऑफ माल्ट वेबसाइट पर भी आज सुबह तक यह पेय बिक चुका था। इससे पिछले हफ्ते, बीबीसी के एक रिपोर्टर ने बताया कि वेट्रोज़ सुपरमार्केट में यह ड्रिंक्स पूरी तरह बिक चुका था। बीबीसी के मार्क विलियमसन ने एक खाली शेल्फ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "डबोननेट वेट्रोज़ में आज शाम पूरी तरह बिक गया।" वहीं, एक अन्य दुकानदार ने ट्वीट किया, "मैंने आज दोपहर देखा कि मेरा स्थानीय वेट्रोज़ डबोननेट से बिक गया है।" इससे पहले बीते जून में यह शराब आउट ऑफ स्टॉक हुई थी जब देश में महारानी के सिंहासन पर बैठने के 70 साल पूरे होने पर प्लेटिनम जयंती मनाई जा रही थी।

मलेरिया का मुकाबला करने बना था ड्रिंक

मलेरिया का मुकाबला करने बना था ड्रिंक

प्लेटिनम जुबली पर सुपरमार्केट में बिक रहे ड्रिंक डिस्क्रिप्शन में लिखा था, " डबोननेट फ्रांसीसी सेना के लिए मलेरिया का मुकाबला करने के लिए जोसेफ डबोननेट द्वारा निर्मित पेय पदार्थ है। यह हमारी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए चुना गया पेय है। जड़ी-बूटियों, मसालों और कुनैन के मिश्रण से बने कड़वे नोटों वाली एक मीठी शराब। महामहिम के लिए बिल्कुल सही, इसलिए शाही अंदाज में इसका सेवन करें।"

आज हो रहा महारानी का अंतिम संस्कार

आज हो रहा महारानी का अंतिम संस्कार

बता दें कि महारानी एजिलाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में 8 सितंबर को बाल्मोरल कैसल स्थित उनके स्कॉटलैंड आवास में निधन हो गया था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर रविवार रात आठ बजे पूरे ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा। आज विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम चैपल में रानी एलिजाबेथ को दफनाया जाएगा। उनके पति प्रिंस फिलिप को भी यहीं पर दफनाया गया है। प्रिंस फिलिप का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था।

1965 के बाद पहली बार राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार

1965 के बाद पहली बार राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार

बता दें कि 1965 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल के बाद ब्रिटेन में किसी सम्राट का पहली बार राजकीय तरीके से अंतिम संस्कार हो रहा है। दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की कई दिनों से ही कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। बारिश के बावजूद लोग कतारों में खड़े होकर अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह कतार वेस्टमिंस्टर हॉल से शुरू होती है, जहां महारानी के पार्थिव शरीर को गया है और वेस्टमिंस्टर हॉल से होते हुए थेम्स नदी के दक्षिणी किनारे तक है। इस कतार को द क्यू कहा जा रहा है, जो बीते बुधवार से लगनी शुरू हुई थी।

महारानी एलिजाबेथ के अंतिम दर्शन को उमड़े ब्रिटेन के लोग, कई किमी लगी लंबी लाइन, आज अंतिम संस्कारमहारानी एलिजाबेथ के अंतिम दर्शन को उमड़े ब्रिटेन के लोग, कई किमी लगी लंबी लाइन, आज अंतिम संस्कार

Comments
English summary
Queen’s favourite alcoholic drink Dubonnet out of stock in market
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X