क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉफी पीने गई प्रेग्नेंट महिला को McDonalds ने परोस दिया सफाई करने वाला सॉल्यूशन

पूरी दुनिया में अपने बर्गर्स के लिए फेमस फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड एक बार लोगों के निशाने पर है। कनाडा के लेथब्रिज में एक मैकडोनाल्ड आउटलेट ने एक प्रेग्नेंट महिला को कॉफी की बजाय सफाई करने वाला सॉल्यूशन परोस दिया।

Google Oneindia News

ओटावा। पूरी दुनिया में अपने बर्गर्स के लिए फेमस फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड एक बार लोगों के निशाने पर है। कनाडा के लेथब्रिज में एक मैकडोनाल्ड आउटलेट ने एक प्रेग्नेंट महिला को कॉफी की बजाय सफाई करने वाला सॉल्यूशन परोस दिया। महिला ने मैकडोनाल्ड में अपने लिए एक कॉफी ऑर्डर की थी, लेकिन आउटलेट ने बिना देखे उन्हें सफाई करने वाला सॉल्यूशन दे दिया। मैकडोनाल्ड ने इसके लिए माफी मांगी है।

McDonald

कनाडा के लेथब्रिज में सारा डगलस नाम की महिला ने मैकडोनाल्ड में कॉफी ऑर्डर की थी। प्रेग्नेंट डगलस ने मैकडोनाल्ड के ड्राइव-थ्रू से कॉफी ऑर्डर की और उसे लेकर निकल गईं। जैसे ही डगलस ने कॉफी पी तो उन्हें मुंह में कुछ कड़वा टेस्ट आया। कॉफी देखने के बाद डगलस वापस मैकडोनाल्ड गईं और वहां जाकर शिकायत की। डगलस ने बताया कि उन्हें कॉफी की बजाय सफाई करने वाला सॉल्यूशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मैक डी का सलाद खाकर बीमार पड़े 163 लोग, जांच शुरू

मैकडोनाल्ड कर्मचारियों ने बताया कि कॉफी मशीन से दो सफाई वाली लाइनें जुड़ी हैं, जिसके कारण मशीन से कॉफी की बजाय सफाई वाला सॉल्यूशन निकल आया। इसके बाद डगलस को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पॉयजन कंट्रोल यूनिट में उनका इलाज हुआ।

कंपनी ने अपनी इतनी बड़ी गलती के लिए माफी मांगी है। कॉफी मशीन से निकला सॉल्यूशन सारा के बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता था। कंपनी ने कहा कि इसे रोकने के लिए सही कदम उठाए गए हैं और मशीन को पूरी तरह से बदला गया है ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो। सारा डगलस कंपनी के खिलाफ कोर्ट जाएंगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: सांप ने काटा तो उसे हाथ में लपेटकर अस्पताल पहुंच गई महिला, डॉक्टर भी हैरान

Comments
English summary
Pregnant Woman Served Cleaning Solution Instead Of Coffee At McDonalds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X