क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन में रेप करने के लिए रूसी सैनिक कर रहे VIAGRA का इस्तेमाल, UN की दूत प्रमिला पैटन का खुलासा

संयुक्त राष्ट्र की दूत प्रमिला पैटन ने यह दावा किया है कि यूक्रेन में रूसी सेना 4 वर्ष से 82 वर्षों तक की बच्चों का बलात्कार कर चुकी है। पैटन ने यह भी दावा किया कि रूसी सेना रेप के लिए वियाग्रा का इस्तेमाल कर रही है।

Google Oneindia News

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी के जंग में यूक्रेनी महिलाओं और बच्चों के साथ यौनशोषण की खबरें पहले भी आती रही हैं लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र की दूत प्रमिला पैटन ने इसकी पुष्टि करते हुए दावा किया कि यूक्रेनी महिलाओं का रेप करना और यौन हिंसा करना रूस की रणनीति का हिस्सा है। प्रमिला पैटन ने एक इंटरव्यू में एएफपी को बताया है कि, "यूक्रेन में रूसी सेना की ओर से किए जा रहे रेप, यौन हिंसा और अमानवीय व्यवहार रूस की सैन्य रणनीति का हिस्सा हैं।"

Pramila Patten

रूसी सैनिक कर रहे वियाग्रा का इस्तेमाल

प्रमिला पैटन ने ये भी दावा किया है यूक्रेन में महिलाओं का रेप करने के लिए रूसी सैनिक वियाग्रा (Viagra) का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रमिला पैटन ने कहा, जब महिलाओं को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा जाता है और बलात्कार किया जाता है, जब छोटे लड़कों और पुरुषों के साथ बलात्कार करना शुरू होता हैं, जब आप प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाने वाली घटनाओं को देखते हैं, जब आप महिलाओं को वियाग्रा से लैस रूसी सैनिकों के बारे में गवाही देते सुनते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से एक सैन्य रणनीति समझ में आती है।

4 से 82 साल तक की औरतों संग यौनहिंसा

प्रमिला पैटन ने कहा कि पहली बार यूक्रेनी महिलाओं संग बलात्कार की खबर युद्ध के तीन दिन बाद आनी शुरू हुई। पैटन के अनुसार संयुक्त राष्ट्र फरवरी 2022 यूक्रेन में बलात्कार के सौ से अधिक मामलों को सत्यापित कर चुका है। पैटन ने कहा कि अब तक प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि यौन हिंसा के शिकार लोगों की उम्र 4 साल से 82 साल के बीच है। इन पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां हैं, लेकिन पुरुष और कुछ किशोरों के संग भी यौनहिंसा के मामले सामने आए हैं।

जानबूझकर महिलाओं-बच्चों को निशाना बना रहे पुतिन!

बतादें कि इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मार्च में कहा था कि रूसी सैनिक यूक्रेनी महिलाओं संग बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मार्च में ही यूके की संसद का दौरा करने वाले चार यूक्रेनी सांसदों, लेसिया वासिलेंको, अलोना शकरम, मारिया मेज़ेंटसेवा और ओलेना खोमेंको ने बताया कि यूक्रेन के आत्मसमर्पण नहीं करने के बाद पुतिन जानबूझकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। कनाडा में यूक्रेन की राजदूत ने भी रूसी सैनिकों पर यौन हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रूस यौन हिंसा को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

The Museum of Future: दुबई में दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट Ameca को मिली नौकरी, लोग बोले- ये नौकरी खा जाएगीThe Museum of Future: दुबई में दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट Ameca को मिली नौकरी, लोग बोले- ये नौकरी खा जाएगी

Comments
English summary
Pramila Patten confirmed that assault Is Part Of Russia’s Military Strategy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X