क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

4 फ्लाइट के पायलट्स ने किया 'एलियंस के यान' को देखने का दावा, बताया कैसे रंग बदल रहा था वो

रूस में एक साथ चार पायलट ने अज्ञात चीज को उड़ते हुए देखा। माना जा रहा कि वो एलियंस का यान था।

Google Oneindia News

russia

रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है। दोनों देश लगातार एक दूसरे पर जमीन के साथ-साथ हवाई हमला कर रहे। इस बीच कुछ पायलट्स ने आसमान में रहस्यमयी चीज को उड़ते हुए देखा। उनका दावा है कि वो एलियंस का यान यानी यूएफओ था, लेकिन कोई उसकी सही पुष्टि नहीं कर पाया।

राष्ट्रपति ने उस इलाके में दिया था भाषण

राष्ट्रपति ने उस इलाके में दिया था भाषण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोल्गोग्राड शहर के ऊपर आकाश में रहस्यमयी चीज उड़ रही थी। ये वही जगह है, जहां हाल ही में रूसी राष्ट्रपति ने भाषण दिया था। खास बात तो ये है कि ये दावा आम लोगों ने नहीं बल्कि स्पेशलिस्ट पायलट्स ने किया। ऐसे में इस घटना को ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा।

कितनी ऊंचाई पर दिखा UFO?

कितनी ऊंचाई पर दिखा UFO?

टेलीग्राम पर आई एविएटर्सचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार अलग-अलग यात्री विमानों के चालक दल ने उड्डयन अधिकारियों को अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की सूचना दी। S7 एयरलाइंस के एक एयरबस A321 के पायलट ने बताया कि वो 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर था, लेकिन वोल्गोग्राड पहुंचने से 12 मिनट पहले उनको बाईं ओर एक अज्ञात वस्तु दिखी।

नहीं था कोई दूसरा विमान

नहीं था कोई दूसरा विमान

पायलट के मुताबिक वो चीज लगातार अपना रंग और ऊंचाई बदल रही थी। इसकी खबर एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सैन्य अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन इलाके में कोई दूसरे विमान की जानकारी नहीं थी। फिलहाल रूसी अधिकारियों ने यूएफओ देखे जाने की इस घटना पर कुछ भी नहीं कहा। बस इतना साफ किया गया कि उस वक्त इलाके में किसी भी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं थी।

दूसरे विमान के साथ भी ऐसी घटना

दूसरे विमान के साथ भी ऐसी घटना

वहीं दूसरी ओर उड़ान नंबर SU1125 भी उसी रास्ते पर थी, उसको भी वो अजीबोगरीब चीज देखने को मिली। उस पायलट ने भी एटीसी और अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसी तरह कुछ चार विमानों के साथ रहस्यमयी घटना घटी।

आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?आखिरकार जमीन के अंदर मिल गया 1200 साल पुराना महल, क्या है उनके अंडरग्राउंड कमरों का रहस्य?

पहले भी किया गया ऐसा दावा

पहले भी किया गया ऐसा दावा

हाल ही में यूक्रेनी खगोलविदों ने कीव और आसपास के इलाकों में कम दृश्यता वाली वस्तुओं की निगरानी की बात कही, जिनकी रफ्तार काफी ज्यादा रहती है। कीव और दक्षिण में करीब 75 मील की दूसरी पर स्थित विनारिवका गांव में लगे वेदर स्टेशनों से इनका निरीक्षण किया गया, लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई।

Recommended Video

क्या एलियन होते हैं?

Comments
English summary
Pilots of 4 flights claimed seen ufo changing color russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X