क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मच्छरों से तबाह हुआ पाकिस्तान! तेजी से फैल रहा डेंगू, मलेरिया, भारत से खरीदेगा 60 लाख मच्छरदानी

डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के लिए जल्द से जल्द भारत से मच्छरदानी भेजे जाने की योजनाएं तैयार हो रही हैं। आशा है कि अगले महीने तक वाघा मार्ग से मच्छरदानियों के भेजा जाएगा।

Google Oneindia News

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत से 60 लाख मच्छरदानी (pakistan flood heat, purchase 6 million mosquito nets from india) की खरीद को मंजूरी दी है। बता दें कि पाकिस्तान में आए भीषण बाढ़ ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करके रख दिया है। वहीं, जनता मच्छर से परेशान हैं, लगातार डेंगू, मलेरिया और अन्य जल जनित का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) वैश्विक कोष के तहत उपलब्ध कराए वित्तीय संसधानों का इस्तेमाल इस्लामाबाद के लिए मच्छरदानी की खरीद में करेगा।

पाकिस्तान में मच्छर ही मच्छर

पाकिस्तान में मच्छर ही मच्छर

रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के लिए जल्द से जल्द भारत से मच्छरदानी भेजे जाने की योजनाएं तैयार हो रही हैं। आशा है कि अगले महीने तक वाघा मार्ग से मच्छरदानियों के भेजा जाएगा। पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई, जिनकी वजह से आधा पाकिस्तान जलमग्न हो गया था।

बाढ़ से पाकिस्तान तबाह, मच्छर ने किया परेशान

बाढ़ से पाकिस्तान तबाह, मच्छर ने किया परेशान

भीषण बाढ़ की वजह से वहां की जनता बेघर हो चुकी है। खाने के लिए अनाज, सब्जी और पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई। वहीं, पाकिस्तान को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। जून के मध्य से अभूतपूर्व बारिश के कारण पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ में 1,700 से अधिक लोग मारे गए, 3 करोड़ 30 लाख विस्थापित हुए और देश का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित

विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित

वहीं, पाकिस्तान में बाढ़ के बाद डेंगू मलेरिया और अन्य जल जनित बीमारियों के लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन काफी चिंतित नजर आ रहा है। सितंबर में डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी थी कि मलेरिया जैसी बीमारियों में वृद्धि दूसरी आपदा का कारण बन सकती है। पिछले हफ्ते ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी 2023 तक बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान के 32 जिलों में 27 लाख मलेरिया के मामलों की चेतावनी दी थी।

32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया बड़ी तेजी से फैल रहा है

32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया बड़ी तेजी से फैल रहा है

अधिकारियों का कहना था कि पाकिस्तान के 32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है। इन जिलों में हजारों बच्चे मच्छर जनित रोग से ग्रसित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालात बिगड़ते देख पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने भारत से मच्छरदानी खरीदने की अनुमति मांगी थी। अधिकारियों ने कहा कि सिंध, पंजाब और बलूचिस्तान के 26 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था के लिए ग्लोबल फंड से अनुरोध किया गया था। इन इलाकों में प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम के मामले सामने आए थे। इसके बाद पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भारत से तोड़े थे रिश्ते, भारत हमेशा करता है मदद

पाकिस्तान ने भारत से तोड़े थे रिश्ते, भारत हमेशा करता है मदद

कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंध लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारत ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले के बाद राजनयिक संबंधों को लगभग खत्म कर दिया। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान और भारत के व्यापारिक संबंध में कमी आ गई है।

(Photo Credit: Twitter)

ये भी पढ़ें :ईरान में 'एंटी हिजाब प्रोटेस्ट' के पक्ष में आए बराक और मिशेल ओबामा, कहा, 'आप शक्तिशाली संदेश दे रही हैं'ये भी पढ़ें :ईरान में 'एंटी हिजाब प्रोटेस्ट' के पक्ष में आए बराक और मिशेल ओबामा, कहा, 'आप शक्तिशाली संदेश दे रही हैं'

Comments
English summary
Pakistan's health ministry on Tuesday approved the purchase of over 6 million mosquito nets from India, as the country scrambles to contain the spread of malaria and other vector-borne diseases due to the unprecedented floods, according to a media report on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X