क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने अमरीका के साथ सैन्य सहयोग बंद किया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़ुर्रम दस्तगीर ने कहा है कि अमरीका के साथ सैनिक सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करना बंद किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़ुर्रम दस्तगीर ने कहा है कि अमरीका के साथ सैनिक सहयोग और खुफिया जानकारी अदला-बदली रोक दी गई है.

पाकिस्तान ने इसकी वजह उसे मिल रही अमरीकी मदद का बंद होना बताया है. पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.

रक्षा मंत्री ख़ुर्रम दस्तगीर का कहना है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपनी जिम्मेदारियां पूरी की हैं.

अमरीका से यारी में पाक ने क्या खोया, क्या पाया

अमरीका ने रोकी पाकिस्तान की सैन्य मदद

पाकिस्तानी सरकार

इस महीने की शुरुआत में अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा इसलिए वो सारी सुरक्षा सहायता को रोक रहा है.

अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि इसका लक्ष्य पाकिस्तानी सरकार को ये बताना है कि अगर वे अमरीका के मित्र राष्ट्र नहीं बनते हैं, तो हालात पहले जैसे नहीं रहेंगे.

पाकिस्तान ने बार-बार ये दोहराया कि उसकी मदद की वजह से ही अमरीका अल-क़ायदा का सफ़ाया कर पाया है.

पुराने दोस्त पाकिस्तान के पीछे क्यों पड़ा अमरीका?

क्या पाकिस्तान से ऊब गया है अमरीका?

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/220976065231863809

इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमरीकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा था कि पाकिस्तान का अमरीका के साथ गठबंधन ख़त्म हो गया है.

नए साल की शुरूआत में अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्ख़ी आनी शुरू हो गई थी.

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/948322496591384576

इसका सिलसिला तब शुरू हुआ जब राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले दो दशकों तक अरबों डॉलर लेने के बाद भी पाकिस्तान ने अमरीका के साथ धोखा किया.

उन्होंने कहा था, "अमरीका ने पिछले 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से ज्यादा की मदद दी और उसने बदले में झूठ और छल के सिवाय कुछ नहीं दिया. वह सोचता है कि अमरीकी नेता मूर्ख हैं. हम अफ़ग़ानिस्तान में जिन आतंकवादियों को तलाश रहे हैं, उन्होंने उन्हें पनाह दी. अब और नहीं."

https://twitter.com/KhawajaMAsif/status/947816295738863616

डोनल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने ट्वीट में कहा था, "हम जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देंगे. हम दुनिया को सच बता देंगे. तथ्यों और कल्पना के बीच का फ़र्क बता देंगे."

इस बयान के बाद अमरीका ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता ये कहते हुए स्थगित कर दी थी कि पाकिस्तान हक़्क़ानी नेटवर्क जैसे गुटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करता.

अमरीका, पाकिस्तान
Getty Images
अमरीका, पाकिस्तान
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan closes military cooperation with USA
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X