क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इश्क की अनोखी दास्तान, 3 फीट की लड़की ने 3 फीट के लड़के से रचाई शादी, दिलचस्प है ये लवस्टोरी

नबीला ने कहा कि, जर्मत की सबसे अच्छी बात ये है, कि वो मेरा काफी खयाल रखते हैं और मेरे मुंह से जो भी निकलता है, उसे वो पूरा करने की कोशिश करते हैं>

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, सितंबर 30: कहते हैं, दिल लगी दीवार से तो परी क्या चीज है और पाकिस्तान के इस प्यारे कपल की अनोखी लव स्टोरी लोगों को दीवाना बनाने वाली है। पाकिस्तान का रहने वाला ये कपल इन दिनों अपने देश में काफी सुर्खियां बटोर रहा है और एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए इन्होंने अपनी प्रेम कहानी सुनाई है। सबसे खास बात ये है, कि इस कपल की हाइट सिर्फ 3-3 फीट है और इनका नाम जुर्मत और नबीला है।

जुर्मत और नबीला की प्रेम कहानी

जुर्मत और नबीला की प्रेम कहानी

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए जुर्मत और नबीला ने कहा कि, हालांकि, उनकी शादी को अब दो साल हो चुके हैं, लेकिन देखने वालों को यही लगता है, कि उनकी शादी को अभी 2 महीने ही हुए हैं। जुर्मत ने यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, नबीला की बहन ने पहली बार उन्हें देखा था और फिर उनसे पूछा था, कि क्या उनकी शादी हो गई है, जिसपर उन्होंने कहा कि, नहीं, उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है। जुर्मत ने कहा कि, शादी की बात सुनकर मेरे दिल में लड्डू फूटने लगे थे और उन्होंने मेरा नंबर ले लिया। जुर्मत ने कहा कि, दो दिनों के बाद उनका फोन आया मेरे पास और उन्होंने शादी को लेकर मेरे प्लान पूछे। मैंने कहा कि, बात चलाएं और फिर उन्होंने मुझे नबीला की तस्वीर भेजी। वहीं, नबीला ने कहा कि, उन्होंने भी जुर्मत की तस्वीर देखी और वो काफी प्यारे लग रहे थे।

'हमारे बीच है काफी ज्यादा प्यार'

'हमारे बीच है काफी ज्यादा प्यार'

जुर्मत और नबीला ने कहा कि, आपने जो भी देखा है, वो कुछ भी नहीं है। हमारे बीच इससे बहुत ज्यादा प्यार है। नबीला ने कहा कि, मैं अगर थोड़ी देर के लिए भी नीचे चली जाऊं, तो ये मेरा नाम लेकर पुकारने लगते हैं, कि 'नबीला... नबीला कहां हो।' उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है, कि उन्होंने पूरा घर ही अपने सिर पर उठा लिया है। वहीं, जब जुर्मत से पूछा गया, कि ''हमारे समाज में लोग अगर मर्द औरत की मदद करता है, तो लोग उन्हें जोरू का गुलाम बताने लगते हैं', इसपर जुर्मत ने कहा कि, 'ऐसा सहीं नहीं है, मर्दों को औरतों के काम में हाथ बंटाना चाहिए और अल्लाह का भी यही फरमान है, कि मिलजुल कर काम करना चाहिए।' जुर्मत ने कहा कि, 'मुझे भी काफी बातें सुनने को मिलीं, लेकिन ये बात सही नहीं है।' वहीं, नबीला ने कहा कि, 'अगर मां-बाप से प्यार करे, तो कहते हैं जन्नत मिलती है, बहन से प्यार करे, तो कहते हैं रिश्ता मजबूत होता है, लेकिन अगर बीवी से प्यार करे, तो लोग सौ बातें करने लगते हैं, ये सही नहीं है।'

गुस्से में कैसे मनाते हैं?

गुस्से में कैसे मनाते हैं?

जुर्मत ने कहा कि, हमारे बीच भी कभी कभी झगड़ा हो जाता है, लेकिन उस वक्त नबीला हमें बहुत प्यार से मनाती हैं। जुर्मत ने कहा कि, नबीला चाय काफी अच्छा बनाती हैं और अगर मैं गुस्सा रहता हूं, तो वो चाय बनाकर लाती हैं। हालांकि, जुर्मत ने कहा कि, हमारे आसपास अकसर होता है, कि मियां-बीवी में अगर झगड़ा होता है, तो मिया कहीं चला जाता है, या फिर बीवी मायके चली जाती है और हफ्ते-दो हफ्ते तक नहीं लौटती है, लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। हम लोग घर छोड़कर कहीं नहीं जाते हैं।

'जुर्मत रखते हैं खाफी ख्याल'

'जुर्मत रखते हैं खाफी ख्याल'

नबीला ने कहा कि, जर्मत की सबसे अच्छी बात ये है, कि वो मेरा काफी खयाल रखते हैं और मेरे मुंह से जो भी निकलता है, उसे वो पूरा करने की कोशिश करते हैं। वहीं, जब नबीला से पूछा गया, कि कौन सा काम करते वक्त उन्हें दिक्कतें आती हैं, तो नबीला ने कहा कि, किचन में काम करते वक्त थोड़ी दिक्कत आती है। नबीला ने कहा कि, खाना बनाते वक्त हम दोनों मिलकर चूल्हा नीचे उतार लेते हैं। नबीला ने कहा कि, ज्यादातर वक्त पीढ़ी लगाकर मैं खाना बनाती हूं या किचन का काम करती हूं। वहीं, जुर्मत ने कहा कि, नबीला का खाने में दही भल्ले, बिरयानी और शोरमा काफी पसंद है।

आर्थिक स्थिति सही नहीं, फिर भी खुश

आर्थिक स्थिति सही नहीं, फिर भी खुश

हालांकि, जुर्मत और नबीला की आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं है, फिर भी वो एक दूसरे के साथ खुश रहते हैं। जु्र्मत एक रेस्टोरेंट में गेटकीपर के तौर पर काम करते हैं, जहां उन्हें 12 हजार रुपये तनख्वाह मिलती है और 12 घंटे तक काम करना पड़ता है और ओवरटाइम मिलाकर 15 हजार तक हो जाती है, जो आजकल की महंगाई के जमाने में काफी कम है। जुर्मत ने कहा कि, हालांकि, ऐसा तो नहीं हुआ, कि खाने को लाले पड़ गये, लेकिन हां, कई बार काफी दिक्कतें होती हैं और बहुत सारे काम हम नहीं कर पाते हैं, जो जरूरी होता है।

'बेटे की हो गई मौत'

जुर्मत और नबीला को एक बेटा भी हुआ था, लेकिन उसकी मौत हो गई, जो उनकी जिंदगी का सबसे खराब हिस्सा था। नबीला आज भी अपने बेटे को याद कर फफक-फफककर रोने लगती हैं। नबीला ने कहा कि, जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब डॉक्टर ने उन्हें अच्छी खुराक लेने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसीलिए उनका बच्चा नहीं बच पाया। नबीला ने कहा कि, वो किसी के भी सामने हाथ फैलाना नहीं चाहती हैं, लेकिन अब उनका जी चाहता है, कि वो शौहर के काम में मदद करें, ताकि घर की स्थिति थोड़ी ठीक हो सके।

पाकिस्तान के दुश्मन को भारत सौंपेगा महाविनाशक हथियार, अब ये ईसाई देश तुर्की को देगा मुंहतोड़ जवाबपाकिस्तान के दुश्मन को भारत सौंपेगा महाविनाशक हथियार, अब ये ईसाई देश तुर्की को देगा मुंहतोड़ जवाब

Comments
English summary
3 feet girl got married with a boy of 3 feet. Interesting is the love story of the couple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X