क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपस में भिड़े सैकड़ों चीन और बांग्लादेश के वर्कर, एक चीनी की मौत

Google Oneindia News

ढाका। बांग्लादेश के दक्षिणी ढाका में सैकड़ों चीनी और बांग्लादेशी मजदूरों के बीच जमकर मारपीट की खबर सामने आई है। यहां पॉवर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के बीच मारपीट हुई है, जिसमे एक चीनी मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हिंसा उस वक्त भड़की जब बांग्लादेशी के एक मजदूर की चीन द्वारा बनाए जा रहे 1320 मेगावाट के पॉवर प्लांट में मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि चीनी इस मौत को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

death

घटना के बाद सैकड़ो बांग्लादेशी और चीनी मजदूर आपस में भिड़ गए। बता दें कि यह पॉवर प्लांट बांग्लादेश की राजधानी ढाका से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर है। यहां दर्जनों लोग हिंसा में घायल हुए हैं, जिसमे छह चीनी मजदूर भी हैं, इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस चीफ मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक चीनी मजदूर की मौत हो गई, उसके सिर पर चोट आई थी।

बता दें कि बांग्लादेश चीन का करीबी सहयोगी है, चीन की प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने यहां ऊर्जा के क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है। मौजूदा समय में बांग्लादेश में बड़ी संख्या में चीन के मजदूर काम कर रहे हैं। इससे पहले भी कई देशों में जहां चीन ने निवेश किया है वहा पर स्थानीय लोगों के साथ झड़प की खबरें आ चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि पावर प्लांट में तकरीबन 6000 मजदूर कार्यरत हैं, जिसमे से 2000 चीनी हैं। वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासक राम चंद्र दास ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- 'चमगादड़ तार पर उल्टा लटकते हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में है बिजली की समस्या'इसे भी पढ़ें- 'चमगादड़ तार पर उल्टा लटकते हैं, इसलिए मध्य प्रदेश में है बिजली की समस्या'

Comments
English summary
One chinese worker dies in a clash with workers in Bangladesh at the power plant site.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X