क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Forbes: विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनियों में 54 भारतीय, रिलायंस रही अव्वल

Google Oneindia News

mukesh ambani
न्यूयॉर्क। फोर्ब्स की सूची में भारतीय कंपन‍ियों ने देश को फिर गर्व करने का मौका दिया है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 54 भारतीय कंपनियों में अव्वल नंबर पर हैं जिन्होंने फोर्ब्स की 2000 सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियों की सालाना सूची में जगह बनाई है।

साथ ही चीन की तीन कंपनियों ने इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। फोर्ब्स की वैश्विक 2000 सूची में आय, मुनाफे, परिसंपत्ति और बाजार मूल्यांकन के आधार पर आंकी गई विश्व की सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली कंपनियों की व्यापक सूची में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- दुश्मन ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ

चीन में विश्व की तीन शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियां हैं और शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच कंपनियां भी वहीं की हैं। अमेरिका ने 2000 कंपनियों की इस सूची में अपना दबदबा बरकरार रखा है जिनमें से 564 वहां की हैं।

अमेरिका के बाद जापान का स्थान है जहां कुल मिलाकर 225 कंपनियां हैं। भारत में विश्व की 54 सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियां हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज मई 2014 तक 50.9 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन और 72.8 अरब डॉलर की बिक्री के साथ 135वें स्थान पर है।

रिलायंस के बाद भारतीय स्टेट बैंक का स्थान है जो 23.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ 155वें स्थान पर है। जिन अन्य कंपनियों में इस सूची में जगह बनाई है उनमें ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल, एचडीएफसी, कोल इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, महिंद्रा एंड महिंद्रा आईटीसी और विप्रो आदि शामिल हैं।

कुल मिलाकर भारतीय कंपन‍ियों ने विश्वस्तरीय कंपन‍ियों से मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी का नतीजा है कि इस ताजा सूची ने भारतवास‍ियों को गर्व महसूस करने का सुनहरा मौका दिया है।

Comments
English summary
Now there are 50 companies of India in Forbes list among 2000 World's top companies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X