क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन पर पतला होने का भूत सवार, फूट-फूटकर रोई जनता, अधिकारियों के लिए जानलेवा मुसीबत!

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपना वजन और कम कर लिया है। आखिर क्या है इसके पीछे की वजह।

Google Oneindia News

प्योंगयांग, जुलाई 30: ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया के तानाशह नेता किम जोंग उन के ऊपर इस साल की शुरुआत से ही वजन कम करने का भूत सवार हो गया और किम जोंग उन लगातार पतले होते जा रहे हैं। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की कुछ तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं, जिससे पता चलता है कि किम जोंग उन ने अपना वजन और कम कर लिया है। नई तस्वीरों से पता चल रहा है कि किम जोंग उन का पेट भी काफी कम हो गया है।

किम जोंग उन ने कम किया वजन

किम जोंग उन ने कम किया वजन

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अपने सैनिकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें देश के तमाम बड़े अधिकारियों को बुलाया गया था और किम जोंग उन खुद उस कार्यक्रम में अधिकारियों से बात कर रहे थे। इसी कार्यक्रम की कई तस्वीरें नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने जारी किए हैं, जिससे पता चलता है कि किम जोंग ुन ने कमर और पेट के पास अपनी चर्बी को काफी कम कर लिया है, वहीं उनका प्रचलित ट्रेडमार्क माओ सूट थोड़ा बैगी दिखाई दे रहा है।

आर्मी कार्यशाला का आयोजन

आर्मी कार्यशाला का आयोजन

जुलाई में आयोजित कोरियन पीपुल्स आर्मी शो के कमांडरों और राजनीतिक अधिकारियों की पहली कार्यशाला की तस्वीरों में किम जोंग उन काफी पतले दिखाई दे रहे थे। किम जोंग उन की नई तस्वीरें करीब एक महीने बाद आई है। पिछले महीने भी किम जोंग उन की तस्वीर को वहां की सरकारी मीडिया ने रिलीज किया था, जिसमें स्टेट टीवी ने कहा था कि ''किम जोंग उन के दुबले होने से देश की जनता काफी परेशान है और लोग फूट-फूटकर रो रहे हैं''। टीवी पर नॉर्थ कोरिया एक बुजुर्ग ने कहा था कि ''किम जोंग उन का पतला होना हमारे दिलों को तोड़ रहा है और हम रो रहे हैं''। 25 जून को राज्य मीडिया ने प्योंगयांग के एक अज्ञात निवासी के हवाले से कहा कि ''उत्तर कोरिया में हर कोई पतले किम की तस्वीरों को देखकर आश्चर्य में था''

पतला होना किम जोंग का प्रोपेगेंडा!

पतला होना किम जोंग का प्रोपेगेंडा!

नॉर्थ कोरिया की राजनीति पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना है कि ''किम जोंग उन अपना वजन कम करके जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं और लोगों की बफादारी को शासन के प्रति मजबूत करना चाहते हैं''। दरअसल, पिछले दो सालों से नॉर्थ कोरिया की स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है और पूरे देश में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है। पिछले साल कोरोना वायरस आने के बाद नॉर्थ कोरिया ने अपने देश की सीमा को पूरी तरह से लॉक करके रखा हुआ है, जिससे देश को चीन से भी मदद नहीं मिल पा रही है, जिससे देश में बार बार विद्रोह का अलार्म बज रहा है। किम जोंग उन को पता है कि भूखी जनता विद्रोह कर सकती है, लिहाजा उसने जनता को अपना दर्द दिखाने के लिए पतला होने का प्रोपेगेंडा कर रहा है।

अधिकारियों की शामत

अधिकारियों की शामत

नॉर्थ कोरिया में रहने वाले साउथ कोरिया के कई जासूसों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खाद्यान्न संकट के दौरान नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों का जीना मुहाल हो चुका है। किम जोंग उन ने अधिकारियों को किसी भी हाल में खाद्यन्न संकट से निपटने के आदेश दिए हैं, लेकिन बगैर किसी देश की सहायता लिए अधिकारी खाद्यान्न संकट से कैसे निकलें, उन्हें समझ नहीं आ रहा है। लिहाजा अधिकारियों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है।

क्या बीमार हैं किंम जोंग उन ?

क्या बीमार हैं किंम जोंग उन ?

वहीं किम जोंग उन के स्वास्थ्य पर लंबे वक्त से नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि किम जोंग उन की तबीयत खराब चल रही है, लिहाजा उनका वजन कम हो रहा है। असल में किम जोंग उन का अब तक बच्चा नहीं है, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर किम जोंग उन की मौत हो जाती है, तो फिर देश की सत्ता को कौन संभालेगा। वहीं, किम जोंग उन काफी ज्यादा सिगरेट पीते हैं, लिहाजा उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर आशंकाएं और बढ़ी हुई हैं।

कहीं गाय, कहीं गांजा, कहीं बीयर तो कहीं चरस, वैक्सीन लगवाने के लिए इन जगहों पर दिलचस्प ऑफरकहीं गाय, कहीं गांजा, कहीं बीयर तो कहीं चरस, वैक्सीन लगवाने के लिए इन जगहों पर दिलचस्प ऑफर

English summary
The dictator of North Korea has reduced his weight further. what is the reason behind it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X