क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kim Jong Un: दुनिया के सामने पहली बार आई किम जोंग की बेटी, व्हाइट हाउस उड़ाने वाली मिसाइल दागी

किम जोंग उन का लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण सीधे तौर पर बाइडेन प्रशासन को धमकी माना जा रहा है, जिन्होंने मिसाइल परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी

Google Oneindia News

Kim Jong Un daughter: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने बैलिस्टिक मिसाइल की धमक के बीच अपनी बेटी को दुनिया के सामने लॉन्च किया है। ये पहली बार है, जब किम जोंग उन अपनी बेटी को लेकर सार्वजनिक तौर पर बाहर आए हैं। खासकर किम जोंग उन अपनी बेटी को लेकर दुनिया के सामने उस वक्त आए हैं, जब उन्होंने अमेरिका के व्हाइट हाउस तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया है। यानि, अपनी बेटी को लेकर भी किम जोंग उन ने दुनिया को एक संदेश ही दिया है।

बेटी के साथ बाहर आए किम जोंग

बेटी के साथ बाहर आए किम जोंग

ये पहला मौका है, जब किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ सार्वजनिक तौर पर बाहर आए हैं और न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद किम जोंग उन ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर पेश की है। लिहाजा, एक संदेश ये भी माना जा रहा है, कि क्या किम जोंग उन ने दुनिया के सामने अपने उत्तराधिकारी को तो पेश नहीं किया है? किम जोंग उन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्होंने मिसाइल भी दिख रही है और उनकी बेटी सफेद रंद के एक जैकेट में नजर आ रही है। किम जोंग उन ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ रखा है और ऐसा प्रतीत होता है, कि वो मिसाइल के सामने से चल रहे हैं।

बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च

बेटी के साथ मिसाइल लॉन्च

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को कहा है कि, 'किम जोंग उन अपनी प्यारी बेटी और पत्नी के साथ परीक्षण स्थल पर।' किम जोंग उन, जो खुद पिछले एक महीने से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई दे रहे थे और अमेरिका के साथ जब उत्तर कोरिया का तनाव और भी ज्यादा बढ़ चुका है, उस वक्त किम जोंग उन का सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई देना कई सवाल उठा रहा था। लेकिन, अब देश की मुख्य समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन में किम जोंग उन की बेटी के साथ उनकी तस्वीर को छापा है, जिसमें वे हाथ पकड़कर मिसाइल के सामने चलते दिख रहे हैं। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी KCNA ने कहा कि, इस मिसाइल को Hwasong-17 ICBM प्योंगयांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लॉन्च किया गया है। इस मिसाइल ने 6041 किमी के एल्टीट्यूट पर यात्रा की और 999 किलोमीटर दूर जाकर समुद्र में गिरा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता 15 हजार किलोमीटर तक मार करने की है, यानि किम जोंग उन के मिसाइल से अब अमेरिका तक हमला किया जा सकता है।

बाइडेन प्रशासन को सीधी चुनौती

बाइडेन प्रशासन को सीधी चुनौती

किम जोंग उन का लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण सीधे तौर पर बाइडेन प्रशासन को धमकी माना जा रहा है, जिन्होंने मिसाइल परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी थी। वहीं, उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण का रूस ने समर्थन किया है और रूस के उप-विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कहा कि, "मॉस्को, कोरियाई प्रायद्वीप के प्रति एक राजनीतिक नजरिए को प्राथमिकता देता है और ऐसा लग रहा है, कि हाल के दिनों में अमेरिका और उसके सहयोगी किसी दूसरे विकल्प की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा महसूस हो रहा है, कि उत्तर कोरिया के धैर्य का इम्तिहान लिया जा रहा है।" आपको बता दें कि, पिछले दो महीने से कुछ ज्यादा वक्त में उत्तर कोरिया 50 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है और आशंका इस बात को लेकर है, कि उत्तर कोरिया बहुत जल्द परमाणु बम का परीक्षण कर सकता है।

किम जोंग की बेटी का नाम क्या है?

किम जोंग की बेटी का नाम क्या है?

किम जोंग उन के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थीं, हालांकि उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी ने ये नहीं बताया, कि किम जोंग उन की बेटी का क्या नाम है, लेकिन जब अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल लॉन्च हो रही थी, उस वक्त उनकी बेटी ताली बजाकर उसका स्वागत कर रही थी। हालांकि, किम जोंग उन ने अपनी निजी जिंदगी को काफी गुप्त रखा है, लेकिन साल 2013 में पहली बार पूर्व बॉस्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने एक ब्रिटिश अखबार को दिए गये इंटरव्यू में खुलासा किया था, कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का एक बच्चा है, जिसे लोग जू ए के नाम से संबोधित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए किम जोंग उन को एक बेहतरीन पिता बताया था। इंटरव्यू के दौरान डेनिस रोडमैन ने कहा था कि, कि उत्तर कोरिया में उन्होंने किम जोंग उन के पूरे परिवार से बात की थी, जिसमें उनकी पत्नी री सोल भी शामिल थीं और इस मुलाकात के दौरान उन्होंने किम जोंग उन की बेटी को काफी दुलार भी किया था और गोद में भी उठाया था।

किम जोंग ने उत्तराधिकारी पेश किया?

किम जोंग ने उत्तराधिकारी पेश किया?

रैंड कॉर्प के एक पॉलिसी एनालिस्ट सू किम, जो पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी में काम करते थे, उन्होंने कहा कि, किम जोंग उन अपने परिवार की चौथी पीढ़ी को जनता को पेश करना चाह रहे होंगे, जिसने उत्तर कोरिया पर राज किया है और इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को देश की झमता से परिचित करवाने की कोशिश की होगी। उन्होंने कहा कि, हो सकता है किम जोंग उन हमें तीन महत्वपूर्ण बातों से परिचित करवाना चाह रहे होंगे (1) किम जोंग उन के शासन में हथियार हमेशा रहने वाला है। (2) उनका और उनके बच्चों का जीवन हथियारों पर निर्भर है और (3) इसीलिए उत्तर कोरिया पर हमला आत्म विनाश का कारण होगा। आपको बता दें कि, किम जोंग उन ने पिछले तीन सालों से रूकी हुई परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता में फिर से लौटने की बाइडेन प्रशासन की मांगों को नजरअंदाज कर दिया है।

किम जोंग के हैं तीन बच्चे

किम जोंग के हैं तीन बच्चे

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि किम जोंग उन की पत्नी साल 2012 में प्रेगनेंट हुई थीं और उस वक्त उनकी इस बेटी का जन्म हुआ था। हालांकि, उत्तर कोरिया की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने तो जुलाई 2012 तक किम जोंग उन और री सोल की शादी के बारे में भी नहीं बताया था। लेकिन, साल 2018 में उत्तर कोरिया में पहली बार किम जोंग की पत्नी री सोल को फर्स्ट लेडी का खिताब दिया गया। वहीं, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी एनआईएस के मुताबिक, किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं और किम जोंग से शादी से पहले री सोल उत्तर कोरिया में गाना गाती थीं।

हैकर्स ने इस देश के पूरे सर्वर को किया हैक, 11 दिनों से काम नहीं कर पा रही है सरकार, रखी थी भारी डिमांडहैकर्स ने इस देश के पूरे सर्वर को किया हैक, 11 दिनों से काम नहीं कर पा रही है सरकार, रखी थी भारी डिमांड

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un made his daughter public for the first time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X