क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी मीडिया का दावा, 27 फरवरी को IAF के मिग-21 ने नहीं गिराया पाकिस्‍तान का कोई F-16

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिकी मीडिया में आई एक रिपोर्ट ने भारत के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के मिग-21 फाइटर जेट ने अमेरिका के एफ-16 जेट को गिरा दिया था। 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) के जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए थे और उन्‍होंने भारत की वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया था। अमेरिकी मैगजीन फॉरेन पॉलिसी ने अपनी एक रिपोर्ट में दो रक्षा अधिकारियों से भारत के दावे को गलत करार दिया है। भारत की ओर से कहा गया है कि कश्‍मीर में डॉगफाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से पीएएफ के एफ-16 को ढेर कर दिया था।

यह भी पढ़ें-अभिनंदन ने पत्‍नी के सामने की पाकिस्‍तानी चाय की तारीफ तो क्‍या जवाब मिला यह भी पढ़ें-अभिनंदन ने पत्‍नी के सामने की पाकिस्‍तानी चाय की तारीफ तो क्‍या जवाब मिला

दो अधिकारियों के हवाले से खबर

दो अधिकारियों के हवाले से खबर

फॉरेन पॉलिसी की गुरुवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है, 'दो अमेरिकी रक्षा अधिकारियों जिनको इस पूरी स्थिति की सीधी जानकारी है उन्‍होंने हाल ही में इस्‍लामाबाद जाकर एफ-16 की गिनती है। इस गिनती में एक भी जेट गायब या मिसिंग नही था।' भारत की सरकार की ओर से कहा गया था कि 27 फरवरी को हुई एरियल फाइट में आईएएफ के पायलट अभिनंदन ने पाक के जेट को गिरा दिया था जिसने भारत के सैन्‍य संस्‍थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

IAF ने दिखाए थे मिसाइल के टुकड़े

IAF ने दिखाए थे मिसाइल के टुकड़े

अभिनंदन, पाक के जेट को गिराया लेकिन उससे पहले उनके जेट को भी निशाना बनाया गया था। हालांकि वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। इस जद्दोजहद में वह एलओसी के दूसरी तरफ जा गिरे। पाक सेना ने उन्‍हें बंदी बना लिया था और वह करीब तीन दिनों तक पाक की हिरासत में रहे। 28 फरवरी को ज्‍वाइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आईएएफ ने एमराम मिसाइलों के टुकड़ें बतौर सुबूत प्रदर्शित किए थे जिन्‍हें पाकिस्‍तान के एफ-16 जेट से फायर किया गया था।

गिनती में बराबर में मिले सभी जेट्स

गिनती में बराबर में मिले सभी जेट्स

फॉरेन पॉलिसी मैगजीन के मुताबिक पाकिस्‍तान ने घटना के बाद अमेरिका को जेट्स की गिनती के लिए इनवाइट किया था। पाक को यह कदम दोनों देशों के बीच एंड-यूजर एग्रीमेंट के चलते उठाना पड़ा था। रिपोर्ट को तैयार करने वाली लारा सेलिगमैन ने कहा है, 'अमेरिकी गिनती के बाद पाकिस्‍तान के एफ-16 बेड़े में सभी जेट्स मौजूद थे और भारत के दावों से यह सीधा विरोधाभास है जिसमें एक जेट को गिराने की बात कही गई थी।'मैगजीन में जिन दो अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट लिखी गई है, उसमें से एक ने बताया, 'गिनती पूरी हो चुकी है और सभी एयरक्राफ्ट मौजूद थे और उन्‍हें गिनती' में शामिल किया गया था।

पाकिस्‍तानी पायलट पर चुप अमेरिकी मीडिया

पाकिस्‍तानी पायलट पर चुप अमेरिकी मीडिया

सरकार की ओर से कहा गया था बालाकोट हवाई हमले के अगले दिन 27 फरवरी को एरियल फाइट के लिए आईएएफ ने अपने जेट्स भेजे थे। फॉरेन पॉलिसी मैगजीन में कहा गया है, 'इस बात की संभावना है कि संघर्ष जिस समय चरम पर था, उस समय वर्तमान जो कि एक पुराना मिग-21 बाइसन जेट उड़ा रहे थे, उन्‍होंने पाकिस्‍तान के एफ-16 को लॉक किया और उस पर मिसाइल फायर की। उन्‍हें लगा होगा कि उन्‍होंने वाकई एक जेट गिरा दिया है। लेकिन अमेरिकी अथॉरिटीज को सारे जेट्स मिले हैं।' मैगजीन ने हालांकि कहीं भी रिपोर्ट में उन पायलट्स के बारे में कुछ नहीं लिखा है जो एफ-16 उड़ा रहे थे।

Comments
English summary
No Pakistani F-16 is missing says US after count and contradicts India's claim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X