क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्‍यूजीलैंड हमला: प‍ाकिस्‍तान गया था हमलावर ब्रेनटॉन, बताया था दयालु और सुंदर देश

Google Oneindia News

क्राइस्‍टचर्च। न्‍यूजीलैंड के दो मस्जिद में 49 लोगों की जान लेने वाला ऑस्‍ट्रेलिया का 28 वर्षीय ब्रेनटॉन हैरीसन टारैंट है। टारैंट को घूमने काफी शौक था और उसकी सोशल मीडिया की फोटोग्राफ्स देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्रेनटॉन पिछले वर्ष अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान और नॉर्थ कोरिया से लौटा था। उसने अपने 'वर्ल्‍ड टूर' की फोटोग्राफ्स भी शेयर की थीं। फोटोग्राफ्स में ब्रेनटॉन काफी खुश नजर आ रहा है। ब्रेनटॉन ने खुद को एक व्‍हाइट नेशनलिस्‍ट करार दिया है। उसने पिछले वर्ष यूरोप, मिडिल ईस्‍ट और एशिया का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें-कोर्ट में खड़ा मुस्‍कुरा रहा था हमलावर टारैंट, एक जिम में रह चुका है पर्सनल ट्रेनरयह भी पढ़ें-कोर्ट में खड़ा मुस्‍कुरा रहा था हमलावर टारैंट, एक जिम में रह चुका है पर्सनल ट्रेनर

पिछले वर्ष गया पाकिस्‍तान

पिछले वर्ष गया पाकिस्‍तान

ब्रेनटॉन इसी समय नॉर्थ कोरिया और पाकिस्‍तान भी गया और कहा जा रहा है कि यहीं पर उसका झुकाव कट्टरपंथी विचारधारा की तरफ हुआ था। न्‍यूज.कॉम.एयू की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष ब्रेनटॉन, पाकिस्‍तान गया था। उसने सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ भी शेयर की थी जिसमें वह एक ग्रुप के साथ काफी मुस्‍कुराता हुआ नजर आ रहा है। ब्रेनटॉन ने पाकिस्तान को एक अधिक योग्य, दयालु और विनम्र लोगों से भरा देश करार दिया था।

पाकिस्‍तान को बताया सुंदर देश

पाकिस्‍तान को बताया सुंदर देश

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक फेसबुक पर ब्रेनटॉन ने अपनी पाकिस्तान की यात्रा को लेकर एक पोस्ट लिखा था। इसमें उसने लिखा था कि दुनिया में सबसे अधिक योग्य, दयालु और विनम्र लोगों से भरा एक अविश्वसनीय स्थान पाकिस्तान में है। हनजा और नागर वैली की सुंदरता के मुकाबले में कोई नहीं ठहरता।

शांत स्‍वभाव वाला ब्रेनटॉन बन गया कट्टरपंथी

शांत स्‍वभाव वाला ब्रेनटॉन बन गया कट्टरपंथी

टारैंट एक टूर ग्रुप के साथ सामजियोन ग्रांड माउंटेन भी गया था। उसके दोस्‍तों का मानना है कि इसी टूर के दौरान उसका रेडिक्‍लाइजेशन किया गया। टारैंट ने बिटकनेक्‍ट के साथ काम किया था। यह बिटक्‍वॉइन जैसी क्रिप्‍टोकरेंसी है और इसी से उसने अपना टूर मैनेज किया था। वह साल 2017 में ड्यूनेडिन में था और उसके पड़ोसियों का मानना है कि वह एक शांत स्‍वभाव का इंसान था। पड़ोसियों ने उसे एक इंसान बताया है जो शांत रहने वाला और ट्रैवेल के बारे में बात करने वाला था।

ब्रेनटॉन के हर पहलू की जांच

ब्रेनटॉन के हर पहलू की जांच

जांचकर्ता अब ब्रैनटॉन के ईस्‍टर्न यूरोप ट्रिप की जांच कर रहे हैं जो चार माह पहले उसने अंजाम दी थी। टारैंट, नौ नवंबर से 15 नवंबर तक बुल्‍गारिया में था और दुबई के रास्‍ते यहां पर पहुंचा था। इसके बाद उसने कार ली और बुल्‍गारिया के कई शहरों में गया। बुल्‍गारिया से वह बुखारेस्‍ट आया और यहां पर कार से हंगरी तक गया। टारैंट ने अपनी पाकिस्‍तान ट्रिप के बारे में ऑनलाइन काफी बातें बताई हैं। टारैंट ने बिल्‍कुल किसी साधारण इंसान की तरह बातें लिखी हैं और कहीं भी उसने मुसलमानों से जुड़ी कोई बात या उन्‍हें लेकर अपने विश्‍वास के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

Comments
English summary
From Pakistan to North Korea, Gym Enthusiast New Zealand Shooter Shared Pictures of His World Tour.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X