क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल भूंकप की पहली बरसी: तस्वीरों में देखें तब और अब

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को आज एक साल पूरे हो गए। इस भूकंप में 9 हजार लोगों की जान गई थी और अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस भयंकर आपदा में जिंदगी गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। नेपाल भूकंप ने छीन ली पुणे के रेड लाइट एरिया की रंगीनियत, नहीं लौटीं कई सेक्स वकर्स

Nepal earthquake anniversary: Then and now, Watch in Pics

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत लोगों की आत्माओं की शांति की कामना करते हुए कहा कि सरकार 31 लाख 19 हजार प्रभावित लोगों को अपने-अपने मकानों को दोबारा बनाने के लिए पात्रता प्रमाणपत्र बांट रही है, ताकि वे दी जाने वाली अनुग्रह राशि को पा सकें। दर्द ए नेपाल: वेश्यावृत्ति के लिए कोठों पर और मजदूरी के लिए होटलों पर बेचे जा रहे हैं नाबालिग

  • 25 अप्रैल 2015 को भूकंप ने नेपाल को हिला दिया था।
  • यह भूकंप नेपाल के लिए बहुत विनाशकारी था।
  • 7.9 तीव्रता का था भूकंप।
  • इसने लाखों परिवारों को विस्थापित करने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया।
  • इस भूकंप और इसके बाद आए झटकों ने काठमांडू सहित मध्य नेपाल को प्रभावित किया था तथा इसमें 22,000 लोगा घायल भी हुए थे।
  • इस भूकंप के चलते पूरे नेपाल में सड़को का बुरा हाल है नेपाल की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर करती है।

देखें भूंकप के समय की तस्वीरें

नेपाल भूंकप की पहली बरसी: तस्वीरों में देखें तब और अब

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भूकंप के बाद भी नेपाल में कुछ ठीक नहीं है। वहां की स्थानीय मीडिया ने देश में किसी आपदा से निपटने की तैयारियों पर चिंता जाहिर की है। अखबारों ने पुनर्निमाण के काम में देरी के लिए सरकार की आलोचना की है क्योंकि लाखों लोग अब भी बेघर बताए जाते हैं। भूंकप में नहीं हिला नेपाल का स्वाभिमान, ठुकरा दिए प्लेट के जूठन और पुराने कपड़े

  • भूकंप की वजह से आज भी लाखों लोग टेंटों में रहने को मजबूर हैं।
  • ये लोग नेपाली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
  • नेपाली अखबार हिमालयन टाइम्स ने लिखा है कि विनाशकारी भूकंप की हालत में बचाव कार्यों को बेहतर बनाने को लेकर कोई ख़ास कोशिश नहीं की गई है।
  • भूकंप के बाद काठमांडू में हुए दानदाता सम्मेलन में दानदाता एजेंसियों ने 4.5 अरब डॉलर से अधिक दान देने का वादा किया था, लेकिन नेपाल सरकार महज एक अरब डॉलर ही हासिल कर पाई।
  • अभी तक पुनर्निर्माण के लिए जरूरी राशि का मात्र तीन फीसदी ही जारी किया गया है।
  • 770,000 हजार परिवार घर विहीन हैं।
  • अभी तक 5% से भी कम घरों की मरम्मत की जा सकी है।
  • अभी तक सिर्फ 641 परिवार ही हैं जिन्हें घर दुबारे ठीक कराने के लिए आर्थिक मदद मिली है।
  • नेपाल में करीब 10 लाख बच्चों के पास कोई स्कूल नही हैं।

देखें भूकंप के बाद की तस्वीरें

नेपाल भूंकप की पहली बरसी: तस्वीरों में देखें तब और अब

नेपाल भूंकप की पहली बरसी: तस्वीरों में देखें तब और अब।

Comments
English summary
On the first anniversary of the 7.8-magnitude earthquake that hit Nepal's capital Kathmandu we look at some of the affected locations now and then.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X