क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर वकार ने मांगी माफी, कहा-' गर्मजोशी में बोल गया Sorry'

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर। रविवार को खेले गए टी20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से परास्त करके इतिहास बदल दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों और नेताओं को भारत पर तंज कसने का मौका मिल गया है। कुछ लोगों ने कुछ विवादित टिप्पणी भी की है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस भी शामिल हैं। दरअसल रविवार को भारत के हराने के बाद मैच के हीरो रहे पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की थी।

'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर वकार ने मांगी माफी

'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर वकार ने मांगी माफी

लेकिन इस बात को वकार ने मजहबी जामा देने की कोशिश की, उन्होंने रिजवान के इस कदम पर ऐसी टिप्पणी की, जिसकी वजह से लोग सोशल मीडिया पर वकार पर बुरी तरह से भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल मैच के दौरान एआरवाई न्यूज ने पूर्व कप्तान वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ स्पेशल शो किया।

IND Vs PAK: भारत की करारी हार पर झूमे मोमिन, कहा-'10 विकेटों से हार, कसम से ये तो जु्ल्म है यार'IND Vs PAK: भारत की करारी हार पर झूमे मोमिन, कहा-'10 विकेटों से हार, कसम से ये तो जु्ल्म है यार'

'मैदान पर खड़े होकर हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी'

'मैदान पर खड़े होकर हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी'

मैच के बीच जब ड्रिंक ब्रेक हुआ था तो रिजवान ने मैदान में नमाज अदा की। जिसे कि वकार ने मैच को खूबसूरत पलों में एक बताया था। उन्होंने टॉक शो में बात करते हुए कहा कि 'इस मैच में मेरे लिये कई सारे अच्छे पल थे, लेकिन मेरे लिये सबसे अच्छा पल मोहम्मद रिजवान वाला था जिन्होंने मैदान पर खड़े होकर हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी, माशाअल्‍लाह... मेरे लिये वो बहुत स्‍पेशल था'

वकार पर भड़के लोग

वकार की इस बात पर ना केवल लोग भड़के बल्कि उनके अपने ही देश के लोग उन्हें इस बात के लिए भला-बुरा कह रहे थे। जिसमें पाक क्रिकेटर रमीज राजा का भी नाम शामिल है। बवाल बढ़ते देख अब वकार ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

Ind vs Pak: पाकिस्तानी गृह मंत्री का नफरत भरा बयान, कहा- 'हमारे साथ थे हिंदुस्तानी मुसलमानों के जज्बात'Ind vs Pak: पाकिस्तानी गृह मंत्री का नफरत भरा बयान, कहा- 'हमारे साथ थे हिंदुस्तानी मुसलमानों के जज्बात'

'मेरा किसी को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था'

'मेरा किसी को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था'

उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गर्मजोशी और आवेश में मैंने कुछ ऐसा कह दिया जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। मेरी उस बात से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए क्षमा मांगता हूं, मेरा किसी को हर्ट करने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था, Really Soory। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है। #Sorry

Comments
English summary
'Namaz in front of Hindus' row: Waqar Younis issues apology, here is his Tweet Please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X