क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंस हैरी की पत्‍नी मेगन मार्केल पापा के मैसेज का नहीं दे रही हैं जवाब, क्‍वीन एलिजाबेथ से मांगी मदद

Google Oneindia News

लंदन। प्रिंस हैरी की पत्‍नी और ड्चेज ऑफ ससेक्‍स, मेगन मार्केल के पिता ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से सोमवार को अपील की है कि वे उनकी बेटी के साथ उनके टूटे हुए कॉन्‍टेक्‍ट को बहाल करने में मदद करें। मेगन अपने पिता से अलग हो चुकी हैं और प्रिंस हैरी के साथ शादी से पहले इस बारे में कई तरह की जानकारियां सामने आई थीं। अमेरिकी का पूर्व एक्‍ट्रेस मेगन, प्रिंस हैरी से शादी के बाद डचेज ऑफ ससेक्‍स हैं। प्रिंस हैरी शाही गद्दी के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट में छठें नंबर पर हैं। इस वर्ष मई में दोनों की शादी हुई थी। यह भी पढ़ें-मेगन की वजह से प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी में तनाव

बेटी की शादी में शामिल नहीं हुए थॉमस

बेटी की शादी में शामिल नहीं हुए थॉमस

प्रिंस हैरी और मेगन की शाही शादी पर विवादों का गहरा साया था। मेगन के पिता थॉमस ने शादी के कुछ दिन पहले ही हार्ट सर्जरी की वजह से बेटी की शादी में शामिल न होने का ऐलान किया था। थॉमस एक लाइटनिंग डायरेक्‍टर रहे हैं। उन्‍होंने अमेरिकी चैनल्‍स के कई लिए कई कॉमेडी और टीवी सोप्‍स के साथ काम किया है। थॉमस मर्केल का कहना है कि पिछले कई माह से उनकी बेटी ने उनसे बात नहीं की है। वह मेगन को बार-बार मैसेज कर रहे हैं मगर उनकी बेटी किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दे रही है।

बेटी के क्रिसमस कार्ड का इंतजार

बेटी के क्रिसमस कार्ड का इंतजार

थॉमस से जब पूछा गया कि उन्‍होंने आखिर महारानी से इस बारे में क्‍यों अपील की तो उनका जवाब था, 'अगर महारानी इस सिलसिले में कुछ भी कर सकती हैं तो वह उसकी सराहना करेंगे।' थॉमस की मानें तो महारानी भी उनकी पारिवारिक समस्‍या का समाधान करना चाहेंगी। थॉमस के मुताबिक हर परिवार में चाहे वह शाही हो या कोई और साधारण परिवार, उसे छुट्टियों के समय एक साथ रहना चाहिए। थॉमस ने बताया कि 37 वर्षीय बेटी मेगन ने उन्‍हें इस वर्ष क्रिसमस कार्ड भी नहीं भेजा है। हालांकि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनकी बेटी रिश्‍ते को फिर से शुरू करने के लिए क्रिसमस कार्ड भेजेंगी। उन्‍होंने मेगन से अपील की है, 'प्‍लीज, मुझसे बात कर लो।'

मेगन के बच्‍चे को देखने की तमन्‍ना

मेगन के बच्‍चे को देखने की तमन्‍ना

थॉमस ने कहा है, 'मैं अपनी बेटी से बहुत प्‍यार करता हूं और वह यह बात जानती है।' इसके बाद उन्‍होंने कहा, 'बस वह मुझे एक मैसेज भेज दे।' थॉमस ने कहा, 'वह सिर्फ इतना कह सकता हूं मैं यहीं हूं और मैं चाहता हूं कि वह मुझसे बात करे। मैं उससे बहुत प्‍यार करता हूं।' हैरी और मेगन अप्रैल में अपने पहले बच्‍चे के स्‍वागत की तैयारियां कर रहे हैं। मेगन के पिता ने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्‍हें नन्‍हीं मेगन या फिर नन्‍हें हैरी को देखने का मौका मिलेगा। थॉमस को उम्‍मीद है कि मेगन बहुत ही अच्‍छी मां बनेंगी। हालांकि केनसिंगटन पैलेस ने इस पूरे मामले पर कोई भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है।

Comments
English summary
Meghan Markle's father appeals Queen Elizabeth to get his daughter back in touch.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X