क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्स ने अपने भाई की हत्या करने वाली महिला को लगाया गले, बताई वजह

Google Oneindia News

टेक्सस। अमेरिका के टेक्सस में एक शख्स ने उस वक्त सबको हैरान कर दिया, जब उसने अपने भाई की हत्या करने वाली महिला को गले लगाया। ब्रैंडट जीन नाम के इस शख्स ने महिला को सजा सुनाने वाले जज से पूछा कि 'जिस महिला ने मेरे भाई की हत्या की है, क्या मैं उसे लगे लगा सकता हूं?'

US ex cop

हत्या करने वाली ये महिला डलास की पूर्व पुलिस अधिकारी अंबेर गाइगर है। जिसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। ब्रैंडट ने अदालत में कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये संभव है या नहीं, लेकिन क्या मैं इन्हें गले लगा सकता हूं।' जिसके बाद जिला अदालत के जज टैमी केंप ने उन्हें इजाजत दे दी। ब्रैंटन दौड़कर गया और दोषी महिला को कसकर गले लगा लिया। उसने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता कि वो जेल जाए इसलिए उसे माफ कर रहा है।

बता दें गाइगर ने बोथम जीन नामक शख्स को उसी के अपार्टमेंट में बीते साल गोली मार दी थी। अपने बचाव में गाइगर ने कहा कि उसे लगा था कि बेथम घुसपैठिया है, जो कि उसकी गलतफहमी थी। इसी वजह से उसने उसे गोली भी मार दी थी। मंगलवार को अदालत ने गाइगर को हत्या के इस मामले में दोषी पाया था। पिछले दो दिनों में, जीन और गाइगर के परिवारों ने उसकी सजा सुनने पर गवाही दी है।

18 साल के ब्रैंडट जीन ने गाइगर से धीमी आवाज में कहा, 'मैं दो बार या सैकड़ों बार ये नहीं कहना चाहता कि आपने हमसे क्या या कितना लिया है। मुझे लगता है कि आप ये बेहतर तरीके से जानती हैं। अगर आप सच में माफी चाहती हैं, मैं जानता हूं मैं अपने लिए बोल रहा हूं, मैं आपको माफ करता हूं।'

उसने आगे कहा, 'मैं आपको बिल्कुल वैसे ही प्यार करता हूं जैसे बाकी लोगों से करता हूं। मैं यह कहने वाला नहीं हूं कि मुझे आशा है कि आप सड़ोगी और मरोगी, जैसे मेरे भाई ने किया। मैं निजी तौर पर आपके लिए अच्छा चाहता हूं। मुझे लगता है कि मसीह को अपना जीवन देना सबसे अच्छी बात होगी जो बोथम आपके लिए चाहते थे।' इस दौरान केम की आंखों से भी आंसू निकलने लगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: रामदास अठावले ने छोटा राजन के भाई को टिकट दियामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: रामदास अठावले ने छोटा राजन के भाई को टिकट दिया

Comments
English summary
Brandt Jean turned to the judge and asked to hug the woman who killed his brother, The jury had just sentenced former Dallas police officer Amber Guyger to 10 years in prison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X