क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Viral Video: देवदूत बनकर आया इंसान, बेहोश ड्राइवर की जान बचाने के लिए अपनी कार कर दी कुर्बान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 नवंबर: एक शख्स ने दूसरे कार ड्राइवर की जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी को उसकी कार से टकराने दिया। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह बिल्कुल सही और वह व्यक्ति अगर ऐसा नहीं करता तो दूसरी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला की जान भी जा सकती थी। दरअसल, वह महिला कार चलाते-चलाते अचानक बेहोश हो गई थी और दूसरे व्यक्ति ने उसे देख लिया था कि वह कार पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इसलिए उसने अपनी कार को उसकी कार के आगे ले जाकर इस तरह से ब्रेक लगाया कि महिला की कार पीछे से उसकी कार में टकराकर रुक गई। लेकिन, राहत की बात ये रही कि महिला ड्राइवर सुरक्षित रही, लेकिन जिस व्यक्ति ने उसे बचाने के लिए अपनी कार को टकराने दिया, उसकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके लिए क्रेन मंगवानी पड़ी और वह खुद किसी की मदद से अपने घर पहुंच पाया।

कार चला रही महिला अचानक बेहोश हो गई थी

कार चला रही महिला अचानक बेहोश हो गई थी

अगर आप किसी से कहेंगे कि किसी की जान बचाने के लिए दो तेज रफ्तार कारों को आपस में टकराने दिया गया, वो भी हाइवे पर तो उसे पहली नजर में यह मजाक ही लगेगा। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कैसे एक इंसान देवदूत बनकर आया और अपनी कार को एक बेकाबू कार से टकराकर उसके ड्राइवर की जान बचा ली। इस हादसे में बचाने वाले इंसान की अपनी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसने इसकी परवाह किए बिना किसी की जान बचाने को अहमियत दी और शायद इसी की वजह से दूसरी कार को चला रही महिला की जान बच गई, जो ड्राइविंग करते-करते अचानक से सीट पर ही बेहोश हो गई थी।

महिला की कार के आगे रोक दी अपनी कार

महिला की कार के आगे रोक दी अपनी कार

डैशकॉम लिया गया यह वीडियो नीदरलैंड की एक हाइवे का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स हाइवे पर ड्राइव कर रहा था। तभी उसकी नजर एक कार पर पड़ी जो बेकाबू नजर आ रही थी। देखते ही देखते वह गाड़ी सड़क छोड़कर किनारे की घास पर फर्राटा दौड़ने लगी। उसे यह समझते देर नहीं लगी कि उस कार की ड्राइवर के साथ कोई दिक्कत है। एक जगह पर वह कार सड़क किनारे लगे बंपर से भी सटती दिखी, लेकिन फिर से सड़क पर आ गई। इस दौरान दूसरी कार के ड्राइवर को पक्का यकीन हो गया था कि ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला बेहोश है और उसका अपनी कार पर कंट्रोल नहीं है। फिर दूसरी कार वाले ड्राइवर ने महिला की कार को रोकने के लिए उसके आगे जाकर अपनी गाड़ी की स्पीड कम की और ठीक उसके आगे ही अपनी कार में ब्रेक लगा दी। इसके चलते महिला की कार ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, लेकिन वह भी रुक गई।

महिला लगातार बेहोश रही

महिला लगातार बेहोश रही

महिला की जान बचाने के लिए अपनी कार की कुर्बानी देने वाले देवदूत की पहचान हेनरी टेमर्मैन्स के तौर पर हुई है, जो अपने घर जा रहा था। यह घटना नीदरलैंड के ननस्पीट शहर की है। पूरी घटना को एक तीसरी कार में लगे डैश कैम से रिकॉर्ड किया गया है, जिसका ड्राइवर भी हेनरी का ही जानने वाला था। इस वीडियो को बुइटेन्गेबिएडेन नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। बाद में हेनरी ने कहा कि महिला बेहोश हो चुकी थी, इसलिए उसे तो 'कुछ करना ही था।' उसने कहा है, 'मैंने जो देखा वह अच्छा नहीं था। साफ था कि वह लेडी होश में नहीं थी।.....मैंने देखा कि गार्डरेल से भी वह नहीं रुक पाई थी।' हेनरी ने बाद में बताया कि 'हम दोनों तुरंत उतरे। उसने 112 पर कॉल किया और फिर साथ में कार को देखा......' महिला ड्राइवर अभी भी बेहोश थी। उसने देखा कि महिला ने उल्टी किया था, लेकिन उसकी हृदयगति चल रही थी। उसने बार-बार उसे उठाने का प्रयास किया। करीब 10 मिनट बाद पुलिस और एंबुलेंस आई और महिला को ले गई।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका: तेज रफ्तार SUV ने क्रिसमस परेड में लोगों को रौंदा, वीडियो में देखिए खौफनाक मंजरइसे भी पढ़ें- अमेरिका: तेज रफ्तार SUV ने क्रिसमस परेड में लोगों को रौंदा, वीडियो में देखिए खौफनाक मंजर

वायरल हो रहा है यह वीडियो

खबर लिखने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 28 हजार लाइक्स मिले हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'बेहोश हुए एक ड्राइवर को बचाने के लिए शख्स ने अपनी कार की कुर्बानी दी....' इंटरनेट पर इस ड्राइवर की इंसानियत की काफी सराहना की जा रही है। यह घटना बीते शुक्रवार स्थानीय समय के मुताबिक शाम के समय की है, लेकिन इस क्लिप को सोमवार को ही ट्विटर पर शेयर किया गया है।

Comments
English summary
A video is viral on social media in which a man damaged his car to save the life of a lady driver.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X