क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉमेडी शो के दौरान हिजाब पहनी महिला ने उतार दिए कपड़े, इस मुस्लिम देश में मचा भारी बवाल

Google Oneindia News

क्वालालम्पुर, 15 जुलाईः मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में हिजाब पहनी एक महिला ने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान मजाक-मजाक में अपने कपड़े उतार दिए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में बवाल मच गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

4 जून की है घटना

4 जून की है घटना

स्टैंड कॉमेडी शो की यह घटना 4 जून को है। आरोपी 26 वर्षीय महिला सीती नूरामीरा अब्दुल्ला पर आरोप है कि उसने शो के दौरान मंच पर अपने पारंपरिक ड्रेस को उतार फेंका। जिसके बाद उसे अंतःवस्त्र दिखाई देने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह पूरे देश में वायरल होने लगा। इसके बाद महिला पर इल्जाम लगा कि उसने कथित तौर पर इस्लाम का अपमान किया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने 9 जुलाई को महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला सीती नूरामीरा अब्दुल्ला पर मुसलमानों के बीच धार्मिक संघर्ष को भड़काने का आरोप लगाया गया है। सती नूरामिरा अब्दुल्ला ने न्यायाधीश सती अमीना ग़ज़ाली के समक्ष आरोप के लिए दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। इस दौरान उसने एक मुस्लिम होने और कुरान के 15 अध्यायों को याद करने की बात स्वीकार की।

मिल सकती है 2 साल की सजा

मिल सकती है 2 साल की सजा

महिला के वायरल वीडियो को संघीय क्षेत्र इस्लामिक धार्मिक विभाग देख रहा है। मलेशिया में 1997 के सरिया आपराधिक अपराध (संघीय क्षेत्र) अधिनियम के तहत इस्लाम का अपमान करने या अवमानना करने के दोषी पाए जाने पर 3,000 रिंगिट तक का जुर्माना या दो साल तक की जेल की सजा संभव है।

इस्लाम की अवहेलना का लगा आरोप

इस्लाम की अवहेलना का लगा आरोप

सीती नूरामिरा पर मलेशियाई दंड संहिता की धारा 298A के तहत इस्लाम की अवहेलना, कलह, फूट या दुश्मनी की भावना पैदा करने का आरोप लगाया गया। उप लोक अभियोजक नजाह फरहाना ने आज सुनवाई के दौरान अनुरोध किया कि आरोपी को जमानत नहीं दी जाए क्योंकि अपराध जमानती नहीं है।

प्रेमी ने अपलोड किया वीडियो

प्रेमी ने अपलोड किया वीडियो

वहीं, महिला के प्रेमी पर आरोप है कि उसने इस घटना का वीडियो शूट कर इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है। सीती के 38 वर्षीय ब्वायफ्रेंड नवीन विजयचंद्रन पर पर आरोप है कि उसने कुआलालंपुर के क्रैकहाउस कॉमेडी क्लब में ओपन माइक सेशन में फिल्माए गए इस 54 सेकेंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उस पर अपमानजनक कंटेंट अपलोड करने और इसे बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का आरोप है।

अदालत ने दी जमानत

अदालत ने दी जमानत

हालांकि, आरोपी के वकील आर. शिवराज ने कम बांड का अनुरोध करते हुए तर्क दिया कि जमानत का उद्देश्य केवल उनके मुवक्किल की अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित करना था। दोनों को बाद में 20-20 हजार रिंगिट पर जमानत दी गई लेकिन जुर्माने की राशि नहीं भर पाने के कारण वे बुधवार देर रात तक हिरासत में ही रहे।

क्लब भी आया निशाने पर

क्लब भी आया निशाने पर

इस मामले की सरकार और आम जनता दोनों ने आलोचना की है। कुआलालंपुर सिटी हॉल द्वारा कॉमेडी क्लब के संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इस शो की मेजबानी करने वाला क्लब इस घटना के बाद लोगों के निशाने पर आ गया है। स्थानीय प्रशासन ने क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया है। हालांकि इस दौरान प्रशासन को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

क्लब ने मांगी माफी

क्लब ने मांगी माफी

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के फौरन बाद क्लब ने दोनों आरोपियों पर क्लब में प्रस्तुति देने पर रोक लगा दिया था। क्लब ने बयान जारी करते हुए इस घटना को लेकर माफी मांगी तथा कहा कि महिला की हरकतों के कारण क्लब की छवि पूरे देश में खराब हुई है।

यू ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो मौजूद

यू ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो मौजूद

बता दें कि यूट्यूब पर इस कपल के कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं जिसके कुछ वीडियो में सीती ने अंतःवस्त्र पहनी नजर आ रही है। कुछ वीडियो में वह सेक्स टिप भी देती नजर आ रही है। वहीं प्रेमी विजयचंद्रन पर पहले भी इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट करने के आरोप लग चुके हैं।

असंभव को संभव बनाएगा जापान, धरती से चंद्रमा तक चलाएगा बुलेट ट्रेन, ब्लूप्रिंट किया जारीअसंभव को संभव बनाएगा जापान, धरती से चंद्रमा तक चलाएगा बुलेट ट्रेन, ब्लूप्रिंट किया जारी

Comments
English summary
Malaysian Woman in comedy club fiasco pleads not guilty to insulting Islam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X