क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया में 1990 के अकाल जैसे हालात, किम जोंग उन ने अधिकारियों से मांगा बलिदान

किम जोंग उन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। और देश की स्थिति 1990 में आए अकाल जैसा होने वाला है।

Google Oneindia News

प्योंगयेंग: किम जोंग उन ने अपनी तानाशाही और खराब शासन की बदौलत नॉर्थ कोरिया की स्थिति काफी ज्यादा बदतर बना दी है। जब से कोरोना महामारी दुनिया में फैली है नॉर्थ कोरिया में कोई भी बाहरी देश का शख्स दाखिल नहीं हो सकता है और नॉर्थ कोरिया ने सभी देशों से सभी संपर्क खत्म कर लिए हैं। जिसके बाद पिछले एक साल में नॉर्थ कोरिया की स्थिति काफी ज्यादा खराब होती गई लेकिन किम जोंग उन कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। लेकिन, अब किम जोंग उन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया में हालात 1990 में आए अकाल जैसे हो गये हैं। इसके साथ ही सनकी तानाशाह ने देश के अधिकारियों को बलिदान देने के लिए तैयार रहने को कहा है।

नॉर्थ कोरिया की विकराल स्थिति

नॉर्थ कोरिया की विकराल स्थिति

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने माना है कि देश की स्थिति 1990 में आए अकाल जैसे हो गये हैं और देश भारी संकट से गुजर रहा है। जिसके बाद किम जोंग उन ने देश के अधिकारियों से कहा है कि वो 'काम और बलिदान' देने के लिए तैयार हो जाएं। नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने किम जोंग उन के हवाले से ये बयान छापा है, जिसमें नॉर्थ कोरिया की स्थिति काफी खराब बताई गई है। किम जोंग उन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है और देश को सही स्थिति में लाने के लिए हर अधिकारियों को पूरा दिन-पूरी रात काम करना होगा। लेकिन, लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि भला बिना प्लानिंग के नॉर्थ कोरिया की आर्थिक स्थिति पटरी पर कैसे आएगी और किम जोंग उन के रहते हुए नॉर्थ कोरिया में कोई और आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कैसे कर सकता है।

चरमराई अर्थव्यवस्था

चरमराई अर्थव्यवस्था

जानकारों का कहना है कि हथियार बनाने के अहंकार में किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के राजस्व को काफी बर्बाद कर चुका है वहीं अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद नॉर्थ कोरिया की स्थिति बर्बाद ही हो गई। चीन से उसे खैरात मिल भी रही थी लेकिन चीन मुफ्त में किसी को कुछ नहीं देता है। वहीं जब पिछले साल कोरोना महामारी फैली, उसके बाद नॉर्थ कोरिया के पास अर्थव्यवस्था बचाने के लिए कोई विकप्ल नहीं बचा। तानाशाह किम जोंग उन अपने शासन का 10 साल पूरा करने जा रहा है और उसने कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी से कहा कि 'नॉर्थ कोरिया अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है और आने वाले वक्त में हमें कई और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। किम जोंग उन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनवरी मे कांग्रेस की बैठक में लिए गये फैसलों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कहा है'।

नॉर्थ कोरिया में अकाल

नॉर्थ कोरिया में अकाल

नॉर्थ कोरिया में 1990 में भयानक अकाल पड़ा था जिसमें लाखों लोगों की मौत हो गई थी। इसीलिए नॉर्थ कोरिया में अकाल को ऑर्डस मार्च यानि कष्ट भरा मार्च कहा जाता है। 1990 में नॉर्थ कोरिया ने भयानक अकाल का सामना किया था। सोवियत संघ के विघटन के बाद नॉर्थ कोरिया में अकाल आया था जिसमें करीब 30 लाख से ज्यादा लोगों की भूखमरी और बीमारी से मौत हो गई थी। और एक बार फिर से नॉर्थ कोरिया पर फिर से आर्थिक संकट मंडरा रहा है।

कोरोना वायरस से मुक्त देश

कोरोना वायरस से मुक्त देश

कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने किम जोंग उन के बयान के हवाले से दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं है। किम जोंग उन ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त है लेकिन नॉर्थ कोरिया के इस दावे पर साउथ कोरिया और अमेरिका शक जता रहे हैं। वहीं, देश की खराब स्थिति को लेकर कार्यकर्ताओं से किम जोंग उन ने कहा है कि मुश्किल दौर में सभी अधिकारी मुश्किल काम करने के लिए तैयार हो जाएं भले उसे थोड़ी ही राहत क्यों ना मिले। किम जोंग उन ने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा है कि जो कार्यकर्ता अच्छा काम करेगा उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय मदद नहीं

अंतर्राष्ट्रीय मदद नहीं

नॉर्थ कोरिया चीन का पड़ोसी मुल्क है और नॉर्थ कोरिया को चीन का पिट्ठू देश कहा जाता है। लेकिन, कोरोना वायरस आने के बाद नॉर्थ कोरिया ने देश की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया। सीमा को इस तरह से लॉक किया गया है कि कोई भी नेता कितना भी बड़ा क्यों ना हो वो ना नॉर्थ कोरिया से बाहर जा सकता है और ना ही अंदर आ सकता है। पिछले महीने रूस के कुछ प्रतिनिधियों को रेलवे ट्रैक पर पैदल चलते हुए देश से बाहर जाना पड़ा था। कड़े प्रतिबंधों की वजह से नॉर्थ कोरिया तक कोई भी आर्थिक मदद या दूसरी अंतर्राष्ट्रीय मदद नहीं पहुंच पा रही है, जिसकी वजह से नॉर्थ कोरिया में हजारों हजार लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है नॉर्थ कोरिया में हजारों बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं, लेकिन नॉर्थ कोरिया का सनकी तानाशाह अभी भी झुकने को तैयार नहीं है।

चीन जो कहेगा अब वही बोलेगा पाकिस्तान! इमरान खान ने समझौते पर किए दस्तखत, स्वतंत्र विदेश नीति होगी खत्म!चीन जो कहेगा अब वही बोलेगा पाकिस्तान! इमरान खान ने समझौते पर किए दस्तखत, स्वतंत्र विदेश नीति होगी खत्म!

Comments
English summary
Kim Jong Un has said that North Korea is going through the worst ever. And the situation of the country is going to be like the famine that came in 1990
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X