क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन ने एक महिला न्यूज एंकर को गिफ्ट किया लग्जरी अपार्टमेंट, इस वजह से खुद लेकर पहुंचा-Video

Google Oneindia News

सियोल, 14 अप्रैल: उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन एकबार फिर चर्चा में है। लेकिन, इसबार उसने जो किया है, उससे लगता है कि वह अपने देश के अंदर और बाहर भी अपनी छवि चमकाने में लगा है। उसने एक वयोवृद्ध महिला टीवी एंकर को राजधानी प्योंगयांग में एक आलीशान दो-मंजिला अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। शुक्रवार को किम के दादा का जन्मदिन है, उससे पहले वह उस बुजुर्ग एंकर को अपने साथ लेकर उस शानदार अपार्टमेंट में पहुंचा है और पूरा क्लिप इस आर्टिकल के आखिर में दिखाया गया है, जिसमें वह महिला एंकर खुद अपनी आवाज से उसके बारे में सबकुछ बता रही है।

टीवी एंकर को किम ने गिफ्ट किया लग्जरी अपार्टमेंट

टीवी एंकर को किम ने गिफ्ट किया लग्जरी अपार्टमेंट

उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने एक बुजुर्ग महिला टेलीविजन एंकर को एक आलीशान अपार्टमेंट गिफ्ट में दिया है और सबसे बड़ी बात कि वह पूरे तामझाम के साथ खुद उन्हें उनके नए घर में लेकर पहुंचा। स्थानीय सरकारी मीडिया के मुताबिक उस बुजुर्ग महिला टीवी एंकर की खासियत यह है कि वह उत्तर कोरिया के टेलीविजन पर आधी सदी से भी ज्यादा वक्त तक काम कर चुकी है। री चुन ही नाम की उस बुजुर्ग महिला एंकर को साथ लेकर उसके नए अपार्टमेंट में किम जोंग के पहुंचने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिससे जाहिर हो रहा है कि यह कार्यक्रम पूरी तामझाम के साथ और खास प्रोपेगेंडा के तहत प्रसारित किया गया है।

'पूरी रात बहते रहे एहसानमंदी के आंसू'

'पूरी रात बहते रहे एहसानमंदी के आंसू'

वीडियो क्लिप में री किम के साथ दिख रही हैं और उनके बारे में सरकारी मीडिया ने बताया है कि वह 75 वर्ष से ज्यादा उम्र की हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह ने उन्हें जो घर गिफ्ट में दिया है, वह राजधानी प्योंगयांग के रिवरसाइड अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में है। वहां के मुखपत्र केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक री चुन ही ने किम से कहा कि उनका नया घर तो 'होटल जैसा है' और उनका परिवार 'पूरी रात एहसानमंदी के आंसू बहाते हुए जागता रहा।' इसपर किम ने उनसे कहा कि वह राष्ट्र के एक 'खजाने' में से हैं, जो 'अपने लड़कपन के दिनों से' प्रेजेंटर के रूप में काम किया है।

50 साल से ज्यादा लंबा रहा है करियर

50 साल से ज्यादा लंबा रहा है करियर

अपने 50 साल से ज्यादा के करियर में री ने उत्तर कोरिया की बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार पढ़े हैं, जिसमें 1994 में देश के फाउंडर किम इल सुंग के निधन से लेकर 2006 में इसका पहला परमाणु हथियारों का परीक्षण तक शामिल है। सुंग, किम जोंग के दादा थे और शुकरवार को उनके 110वें जन्मदिन की वर्षगांठ से पहले इस अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स के तैयार होने की घोषणा गई है। केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक किम ने इस प्रोजेक्ट को इसलिए शुरू किया था ताकि उन सबको उपहार में घर दिया जाए, जिन्होंने 'देश की समृद्धि और विकास में योगदान दिया है।'

फिर से परमाणु परीक्षण की चेतावनी

फिर से परमाणु परीक्षण की चेतावनी

गौरतलब है कि इस वर्षगांठ से पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से चेतावनी दी गई है कि शुक्रवार के आसपास उत्तर कोरिया फिर से परमाणु परीक्षण कर सकता है। इसकी वजह ये है कि ये सनकी तानाशाह ऐसे खास मौकों का इस्तेमाल मिलिट्री परेड, भारी हथियारों का परीक्षण या सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए करता आया है। पिछले महीने ही इसने एक ऐसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अमेरिका के पूर्वी हिस्से तक परमाणु विस्फोटक गिरा सकता है।

इसे भी पढ़ें- सुनो सरकार! लद्दाख में तकरार, फिर 2022 में चीन से 5 गुना से ज्यादा कैसे बढ़ गया आयात ?इसे भी पढ़ें- सुनो सरकार! लद्दाख में तकरार, फिर 2022 में चीन से 5 गुना से ज्यादा कैसे बढ़ गया आयात ?

एक पत्रकार ने शेयर किया है वीडियो

एक वरिष्ठ पत्रकार कॉलिन ज़विर्को ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें उनके मुताबिक री खुद किम के आने और अपार्टमेंट मिलने की पूरी बात बता रही हैं। इनके मुताबिक उन्हें जो गिफ्ट में अपार्टमेंट दिया गया है, वह 2-मंजिला है। (किम वाली तस्वीरें- ट्विटर वीडियो से)

Comments
English summary
North Korea's Kim Jong Un gifts a two-story luxury apartment to an elderly female TV anchor, trying to brighten up the image ahead of grandfather's 110th birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X