क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिल गई अब तक की सबसे पुरानी गैलैक्सी! जेम्स वेब टेलीस्कोप ने दिखाया कमाल

विश्व के अब तक के सबसे बड़े स्पेस टेलीस्कोप से हाल में जो तस्वीरें मिली हैं, वे यह अंदाजा दे रही हैं कि आखिर जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से हमें क्या जानकारियां मिलने वाली हैं।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 21 जुलाई: जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Telescope) की तस्वीरों ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। लेकिन जेम्स वेब टेलीस्कोप ने अब तक की सबसे पुरानी गैलेक्सी को खोजने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है (James Webb telescope may have found the oldest known galaxy)। इस गैलेक्सी का नाम Glass-Z13 है। शोधकर्ता बताते हैं कि, ये गैलेक्सी ब्रह्मांड के बनने मतलब बिग बैंग के लगभग 30 करोड़ साल बाद ही बन गई थी। इससे पहले सबसे पुरानी गैलेक्सी का रिकॉर्ड हबल टेलीस्कोप के पास था। हबल ने 2016 में GN-Z11 गैलेक्सी की खोज की थी। GN-Z11 बिग बैंग के लगभग 40 करोड़ साल बाद बनी थी।

खगोल विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति आ गई है

खगोल विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति आ गई है

GLASS-z13 की रोशनी धुंधली हो चुकी थी। इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 13.4 अरब वर्ष लग गए थे। मैसाचुसेट्स में हार्वर्ड और स्मिथसोनियन सेंटर ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ताओं ने अब सबसे पुरानी गैलेक्सी की खोज की है। हार्वर्ड सेंटर ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स के शोधकर्ता रोहन नायडू ने कहा, हम अब तक की सबसे दूर की स्टारलाइट को देख रहे हैं, जिसे अब तक नहीं देखा गया था।

GLASS-z13 गैलेक्सी का आकार छोटा है

GLASS-z13 गैलेक्सी का आकार छोटा है

GLASS-z13 को टेलीस्कोप के मुख्य इन्फ्रारेड इमेजर NIRCam से देखा गया था। लेकिन पिछले सप्ताह जारी की गई तस्वीरों में इसका खुलासा नहीं हुआ था। शोधकर्ता रोहन नायडू ने बताया कि ये गैलेक्सी पृथ्वी की मिल्की वे गैलेक्सी से भी छोटी है। मिल्की वे गैलेक्सी का आकार 1 लाख प्रकाश वर्ष है, यानी इसके एक छोर से दूसरे छोर पर प्रकाश को पहुंचने में ही एक लाख साल लगेंगे। वहीं GLASS-z13 गैलेक्सी का आकार सिर्फ 1,600 प्रकाश वर्ष है।

टेलीस्कोप जेम्स वेब ने मचाया तहलका

टेलीस्कोप जेम्स वेब ने मचाया तहलका

पिछले साल जून में जब अमेरिकी स्पेस एजेंसी 'नासा' के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने कार्य करना बंद कर दिया था। वर्ष 1990 में पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किए गए हबल टेलीस्कोप का कंप्यूटर खराब हो गया था। इस कंप्यूटर की मदद से टेलीस्कोप में लगे अन्य उपकरणों को नियंत्रित किया जाता था। इसके बाद 'नासा' ने एक नए ताकतवर टेलीस्कोप को विकसित किया। यह नया टेलीस्कोप जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है, जिससे ली गई अंतरिक्ष की तस्वीरों ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है।

ताकतवर टेलीस्कोप से नई क्रांति आएगी

ताकतवर टेलीस्कोप से नई क्रांति आएगी

हम कह सकते हैं कि, दुनिया के सबसे ताकतवर टेलीस्कोप की मदद से जो तस्वीरें जारी हो रही हैं, इससे पृथ्वी से दूर ब्रह्मांड में एक्सोप्लैनेट की उपस्थिति, ब्लैकहोल, डार्क मैटर, डार्क एनर्जी और न्यू्ट्रान तारों के अलावा आकाशगंगा से जुड़ी जिज्ञासा के बारे में हमें काफी कुछ जानकारियां मिल सकती हैं। इससे आने वाले समय में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में कई तरह की क्रांति आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : पुतिन को नहीं है कोई बीमारी, बोले CIA प्रमुख, अव्वल दर्जे का झूठा निकला पश्चिमी मीडिया !ये भी पढ़ें : पुतिन को नहीं है कोई बीमारी, बोले CIA प्रमुख, अव्वल दर्जे का झूठा निकला पश्चिमी मीडिया !

Comments
English summary
Just a week after its first images were shown to the world, the James Webb Space Telescope may have found a galaxy that existed 13.5 billion years ago, a scientist who analysed the data said on Wednesday. Known as GLASS-z13, the galaxy dates back to 300 million years after the Big Bang, about 100 million years earlier than anything previously identified, Rohan Naidu of the Harvard Center for Astrophysics told AFP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X