क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इवांका ट्रंप ने पर्सनल ई-मेल का प्रयोग कर साझा की व्‍हाइट हाउस की जानकारियां

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने साल 2016 में जब चुनावों के लिए प्रचार किया तो उन्‍होंने इस बात को काफी जोर-शोर से उठाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने पर्सनल ई-मेल अकाउंट का प्रयोग करके राजनीतिक जानकारियों को साझा किया। लेकिन अब उनकी बेटी खुद इसी परंपरा का हिस्‍सा बन चुकी हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है पिछले वर्ष इवांका ने अपने पर्सनल ई-मेल अकाउंट का प्रयोग सरकार से जुड़ी जानकारियों को साझा करने के लिए किया। इवांका, ट्रंप प्रशासन में बतौर सलाहकार नियुक्‍त हैं। वॉशिंगटन पोस्‍ट ने कहा है कि इवांका ने एक दो नहीं बल्कि सैंकड़ों ई-मेल अपने पर्सनल अकाउंट के जरिए भेजे।

ivanka-trump.jpg

कभी पिता ने कही थी हिलेरी को जेल भेजने की बात

इवांका ने ये सभी ई-मेल व्‍हाइट हाउस के सहयोगियों, ट्रंप प्रशासन के सदस्यों और अपने असिस्‍टेंट्स को भेजे थे। कई ई-मेल तो ऐसे थे जिनमें पब्लिक रिकॉर्डस नियमों का उल्लंघन किया गया था। ट्रंप ने साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन की इस बात के लिए बुरी तरह आलोचना की थी कि उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए अपने निजी ई-मेल सर्वर का प्रयोग किया था। ट्रंप ने तो इस बात के लिए हिलेरी को जेल तक भेजने की बात कह डाली थी। लेकिन अब जब बेटी पर बात आई है तो ट्रंप पूरी तरह से खामोश हैं। वहीं इवांका के वकील एबे लॉवेल के प्रवक्ता पीटर मिरजानियन ने इवांका का बचाव करते हुए कहा है कि सरकार बदलने के दौरान उन्होंने कभी-कभार निजी अकाउंट का प्रयोग किया।

मिरजानियन ने जोर देकर कहा कि मैसेज में इवांका ने कोई भी सीक्रेट इनफॉर्मेशन साझा नहीं की और न ही किसी ई-मेल को डिलीट किया गया। बल्कि सारे ई-मेल रिकॉर्डस कानूनों के तहत ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जब 14 माह पहले मीडिया में बातें आईं, तब इवांका ने व्हाइट हाउस के वकील के साथ अपने ई-मेल अकाउंट के प्रयोग की समीक्षा और उसे वैरिफाई किया। उन्होंने इस बारे में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों को भी बताया था।

Comments
English summary
Ivanka Trump used a personal email account to send hundreds of emails about government business.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X