क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US में इंडियन हैं नंबर-1: अमेरिकी-चीनी-पाकिस्तानी, कमाई के मामले में टक्कर में कोई नहीं

PTI की अगस्त 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भारतीयों की औसत घरेलू कमाई 123,700 अमेरिकी डॉलर हो चुकी है। अमेरिका में 79 प्रतिशत भारतीय ग्रैजुएट हैं।

Google Oneindia News

Indians are top earners in US

File Image

कुछ दिन पहले ही अमेरिकी संसद में जॉर्जिया के प्रतिनिधि रिच मैक्कोर्मिक ने भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिकों की आबादी महज 1 फीसदी है, लेकिन वे करीब 6 फीसदी करों का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय मूल के लोग कभी भी अमेरिका में समस्या के कारण नहीं बनते बल्कि कानूनों का पालन करते हैं। इस खबर को भारतीय मीडिया ने खूब प्रमुखता से छापा था। लेकिन यह जानना और दिलचस्प है कि भारतीय-अमेरिकी अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाला जातीय समूह हैं।

कमाई के मामले में सबसे आगे भारतीय

कमाई के मामले में सबसे आगे भारतीय

अमेरिका में भारतीय ने कमाई के मामले में चीनी, जापानी, पाकिस्तानी सहित हर समुदाय के लोगों को पीछे छोड़ दिया है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो, 2013-15 के अमेरिकी सामुदायिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय-अमेरिकियों की औसत घरेलू आय अमेरिका में सबसे अधिक है। यह डेटा इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी आबादी का 70 प्रतिशत स्नातक की डिग्री रखता है, जबकि राष्ट्रीय औसत सिर्फ 28 प्रतिशत है। हालांकि यह डेटा एक पुराने सर्वेक्षण से है, लेकिन एक और हालिया आंकड़ा भी यही बात दर्शाता है।

अमेरिका में भारतीय सबसे शिक्षित

अमेरिका में भारतीय सबसे शिक्षित

PTI की अगस्त 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भारतीयों की औसत घरेलू कमाई 123,700 अमेरिकी डॉलर हो चुकी है। अमेरिका में 79 प्रतिशत भारतीय ग्रैजुएट हैं, जिन्होंने धन और कॉलेज शिक्षा के मामले में समग्र अमेरिकी आबादी को पार कर लिया है। अमेरिका में नवीनतम जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में एशियाई के रूप में पहचाने जाने वाले लोगों की संख्या पिछले तीन दशकों में लगभग तीन गुना हो गई है, और एशियाई अब देश के चार सबसे बड़े नस्लीय और जातीय समूहों में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं।

अमेरिका में भारतीयों का वर्चस्व

अमेरिका में भारतीयों का वर्चस्व

आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शनिवार को ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया। इस चार्ट में दिए गए आंकड़ें हालांकि 2013 से 2015 के हैं लेकिन इससे समझा जा सकता है कि भारतीय मूल के लोगों ने अमेरिका में किस कदर अपना वर्चस्व बना लिया है। इस डेटा के मुताबिक अमेरिका में भारतीय अमेरिकियों की औसत घरेलू आय सबसे अधिक है। 2015 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में एक भारतीय की सलाना औसत आय 100,500 डॉलर है जबकि वहां रह रहे चीनियों की यह आय महज 69,100 है।

चीनी-पाकिस्तानी बेहद पीछे

चीनी-पाकिस्तानी बेहद पीछे

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका में रहने वाले फिलीपींस मूल के लोग हैं। उनकी सलाना आय औसतन 83,300 डॉलर है। पाकिस्तानी मूल के लोग सलाना 66,200 डॉलर कमाकर बेहद पीछे हैं। नेपाली मूल के लोग 43,400 डॉलर प्रति वर्ष कमाते हैं। वहीं अगर अमेरिकी लोगों की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में बेहद पीछे हैं। उनकी सलाना औसतन कमाई 56,200 डॉलर है।

कैसे सबसे आगे हैं भारतीय?

हर्ष गोयनका ने जोर देकर कहा कि भारतीय अमेरिका में चमकते हैं क्योंकि, हम अच्छी शिक्षा को महत्व देते हैं और सबसे शिक्षित जातीय समूह हैं। उन्होंने कहा, "हम अपनी आदतों में मितव्ययी होने के साथ-साथ बहुत मेहनत करते हैं... हम स्मार्ट हैं... हम आईटी, इंजीनियरिंग और मेडिसिन में हैं जो कि सबसे अधिक वेतन वाली नौकरियां हैं।

अमेरिका में बस 1 फीसदी भारतीयों की आबादी, मगर देते हैं 6% टैक्स, सांसद ने की जमकर प्रशंसा

Recommended Video

कभी गुलाम बनाकर ले गए आज वही प्रवासी भारतीय राज करते हैं | Pravasi Bharatiya Divas | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Indians are top earners in US, even ahead of Americans, China, Pakistan, japani and others
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X