क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंबे बाल रखने की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, पहिए में बाल फंस जाने के कारण जिंदगी और मौत के बीच झूल रही लड़की

अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक पर सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया था। उन्होंने कहा, “हमें परिवार से हमदर्दी है लेकिन गो-कार्टिंग के 8 साल में इतिहास पहली बार इस तरह की घटना हुई है जो कि सच में हैरान करने वाला है।"

Google Oneindia News

karting

Image: Twitter/@SCR_Karting

दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय मूल की लड़की अपने लंबे बालों की वजह से एक हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। क्रिस्टेन गोवेंडर नाम की 15 वर्षीय बच्ची डरबन के एक मॉल में मनोरंजन के लिए गई थी, जहां वह गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई। एक मॉल में गो-कार्टिंग करते वक्त बच्ची के लंबे बाल कार्ट में फंस गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।

पिता ने कार्टिंग सेंटर पर लगाए आरोप

दक्षिण अफ्रीका के एक ऑनलाइन समाचार पत्र के मुताबिक लड़की का इलाज आईसीयू में चल रहा है। उसकी रीढ़ की हड्डी में घातक चोट लगी है। उसके सर के पीछे के हिस्से में भी गहरी चोट है और उसके कमर से नीचे वाले हिस्से में कोई हलचल नहीं हो पा रही है। इस बीच बच्ची के पिता ने गो-कार्टिंग सेंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी क्रिस्टेन ने सभी नियमों का पालन किया था। उसने हेलमेट पहने हुए थे और अपने लंबे बाल की चोटी की हुई थी। उन्होंने गो-कार्ट में खराबी और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मॉल ने टिप्पणी करने से इनकार किया

टाइम्सलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, गेटवे मॉल ने पिछले बुधवार को एक्शन कार्टिंग प्रतिष्ठान में इस घटना की पुष्टि की है। इसके साथ ही मॉल ने घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। मॉल ने कहा कि वह इस घटना की 'असंवेदनशील प्रकृति और परिवार के प्रति सम्मान' के कारण इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। मॉल ने कहा कि मैनेजमेंट का एक प्रतिनिध परिवार के साथ पहले दिन से संपर्क में है।

पहिए में किशोरी के बाल फंसे

गोवेंडर के हवाले से साप्ताहिक पत्रिका ने लिखा है, 'क्रिस्टिन ने बैरियर पर स्पिन-ऑफ किया था तभी गो-कोर्ट का पिछला हिस्सा ढीला हो गया था। इसके बाद एक अधिकारी वहां आया और उसने उस कवर को हटा दिया और किसी भी खराबी से इनकार करते हुए उसे दौड़ जारी रखने को कहा। इसके बाद अगले दौर में कार्टिंग के दौरान उसके बाल जो कि एक मीटर से अधिक लंबे थे, उसके हेलमेट से निकलकर खुले एक्सल में फंस गया। चक्के ने बालों को बेहद तेजी से खींचा जिससे क्रिस्टिन का सिर फट गया।"

पुलिस के पास शिकायत करेंगे पिता

गोवेंडर ने बताया कि उनकी बेटी खून से लथपथ थी। इस दौरान उनका 13 साल के बेटा भी साथ में था, जो शिकायत के लिए कार्टिंग ऑफिस गया लेकिन तबतक उन्होंने ऑफिस बंद कर दिया था। घटना के तुरंत बाद ही ऑफिस बंद कर दिया, सेफ्टी अधिरियों सहित मैनेजमेंट, जिन्हें वहां होना चाहिए था, वहां से चले गए थे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में जाएंगे, ताकी आगे कोई और इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।

अधिकारियों ने लंबे बाल पर दोष मढ़ा

वहीं मॉल के अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक पर सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया था। उन्होंने कहा, "हमें परिवार से हमदर्दी है लेकिन गो-कार्टिंग के 8 साल में इतिहास पहली बार इस तरह की घटना हुई है जो कि सच में हैरान करने वाला है। हम बाल बांधने को लेकर भी निर्देश देते रहे हैं लेकिन हमारे कर्मचारी खुद की लड़की का बाल नहीं बांधते। हम इसे ग्राहकों पर छोड़ देते हैं। अतीत में हमारे साथ कई बार ऐसा हो चुका है जब बच्ची के पिताओं को किसी स्टाफ द्वारा उनकी बेटी का बाल बांधना पसंद नहीं आया था।"

शाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासाशाहरुख की हीरोइन पाकिस्तानी नेताओं को करती थी ट्रैप, बाजवा और फैज से थे संबंध... भूचाल मचाने वाला खुलासा

Recommended Video

Rishabh Pant Health Update: Pant की जान बचाने वालों ने लौटाए खोए पैसे वापस | वनइंडिया हिंदी *Cricket

Comments
English summary
Teen in ICU after hair got tangled during go-kart racing at Mall
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X