क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dubai Hindu Temple: दुबई में खुल गया भव्य हिंदू मंदिर, मंत्री ने किया उद्घाटन, 16 मूर्तियां स्थापित

जेबेल अली में स्थित (Dubai Hindu Temple)हिंदू मंदिर की फरवरी 2020 में नींव रखी गई थी। दशहरा से एक दिन पहले मंदिर के खुलते ही दशकों पुराने भारतीयों का सपना पूरा हो गया।

Google Oneindia News

दुबई, 5 अक्टूबर : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहे भारतीयों का दशकों पुराना सपना साकार हो गया है। दुबई के जेबेल अली में आधिकारिक तौर पर एक भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन (Dubai Hindu Temple) किया गया। दशहरा से एक दिन पहले 4 अक्टूबर को मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने खुद अपने हाथों से भव्य मंदिर का उद्घाटन किया। आज बुधवार से मंदिर के दरवाजे प्रार्थना के लिए खोल दिए गए हैं।

Recommended Video

Dubai Hindu Temple: इस्लामिक राष्ट्र में खुला मंदिर, भारतीयों के लिए खुशखबरी |वनइंडिया हिंदी *News
आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले

आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले

आज से मंदिर के दरवाजे प्रार्थना के लिए खुल गए हैं। जेबेल अली में स्थित हिंदू मंदिर की फरवरी 2020 में नींव रखी गई थी। दशहरा से एक दिन पहले मंदिर के खुलते ही दशकों पुराने भारतीयों का सपना पूरा हो गया। खबर के मुताबिक आधिकारिक तौर पर यह मंदिर आज से जनता के लिए खोल दिए गए हैं। इस नए विशाल मंदिर में 16 हिंदू देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा लगाई गई है जिनको देख श्रद्धालओं का मन हर्षित हो जाएगा। इस मंदिर में हिंदू उपासकों और अन्य आगंतुको को प्रवेश की अनुमति होगी।

मंदिर की भव्यता

मंदिर की भव्यता

बता दें कि इस मंदिर का सॉफ्ट उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को ही हो गया था। इस दौरान हजारों लोगों ने सफेद संगमरमर से बने मंदिर के भीतरी भाग की एक झलक पाने की अनुमति दी गई थी। इसके अलंकृत स्तंभ, अग्रभाग पर अरबी और हिंदू डिजाइन की छत और घंटियां लगाई गई हैं। वहीं, मंदिर प्रबंधन ने सॉफ्ट ओपनिंग पर अपनी वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर-कोड-आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।

हजारों लोग पहुंचे थे

हजारों लोग पहुंचे थे

मंदिर के उद्घाटन समारोह के बाद से मंदिर को देखने हजारों लोग पहुंचे थे। खासकर वीकेंड में तो यहां लोगों की आपार भीड़ देखी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर-कोडेड नियुक्तिों के माध्यम से प्रतिबंधित प्रवेश को विनियमित किया गया है।

16 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित

16 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित

दुबई के इस नए हिंदू मंदिर में अधिकांश देवी-देवताओं को मुख्य प्रार्थना कक्ष में स्थापित किया गया, जिसमें एक बड़ा 3डी मुद्रित गुलाबी कमल है, जो मंदिर के कंद्र वाले गुंबद पर फहराया गया है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। वहीं, जिन आगंतुकों ने 5 अक्टूबर के लिए दुबई की आधिकारिक वेबसाइट से मंदिर जाने के लिए अपनी नियुक्ति बुक की है, उन्हें प्रति घंटा संख्या प्रतिबंधों के अधीन किए बिना प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जो वर्तमान में लागू हैं।

(Photo Credit :Twitter & ANI)

ये भी पढ़ें :दुबई के सबसे पहले हिन्दू मंदिर के पट आज से खुलेंगे, भक्तों में भारी उत्साह, दशहरा से होगी एंट्रीये भी पढ़ें :दुबई के सबसे पहले हिन्दू मंदिर के पट आज से खुलेंगे, भक्तों में भारी उत्साह, दशहरा से होगी एंट्री

Comments
English summary
A decade-long Indian dream of a Hindu temple in the Jebel Ali area was fulfilled on Tuesday after UAE's Minister of Tolerance Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan inaugurated a new Hindu temple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X