क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिनलैंड की PM की समर्थन में आईं हिलेरी क्लिंटन , शराब पीकर डांस करने का किया समर्थन, मचा है बवाल

हिलेरी क्लिंटन ओबामा प्रशासन में अमेरिका की विदेश मंत्री रह चुकी हैं और उन्होंने सना मरीन का समर्थन किया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन/हेल्सिंकी, अगस्त 29: फिनलैंड की 36 साल की प्रधानमंत्री सना मरीन के शराब पीकर दोस्तों के साथ पार्टी करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई लोग सना मरीन की आलोचना कर रहे हैं, तो कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। वहीं, अब अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सना मरीन का समर्थन किया है और एक ट्वीट किया है, जिसमें वो डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। हिलेरी क्लिंटन ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन से एकजुटता दिखाते हुए कहा है, कि 'डांस करती रहो।'

हिलेरी क्लिंटन ने किया समर्थन

हिलेरी क्लिंटन ने किया समर्थन

हिलेरी क्लिंटन ओबामा प्रशासन में अमेरिका की विदेश मंत्री रह चुकी हैं और उन्होंने साल 2012 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, तो उनके कोलंबिया यात्रा के दौरान की है है, जब उन्होंने भीड़भाड़ वाले एक क्लब में डांस किया था। उन्होंने सना मरीन के समर्थन में वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और लिखा है कि, 'जैसा कि एन रिचर्ड्स ने कहा है, कि "जिंजर रोजर्स ने वह सब कुछ किया जो फ्रेड एस्टायर ने किया था। उसने इसे पीछे की ओर और ऊंची एड़ी के जूते में किया। ये तस्वीर तब की है, जब मैं सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हुआ करती थी।' इसके साथ ही उन्होंने सना मरीन का समर्थन करते हुए लिखा है, 'कीप डांसिंग।' वहीं, हिलेरी क्लिंटन के इस ट्वीट के जवाब में सना मरीन ने फौरन उन्हें धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है, और लिखा 'थैंक यू' और इसके अलावा उन्होंने दिल का एक इमोजी भी लगाया।

पार्टी के बाद विवादों में हैं सना मरीन

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन इन दिनों भारी विवादों में घिरी हुई हैं और शराब पार्टी करते हुए उनके कई वीडियो लीक हो चुके हैं, जिससे फिनलैंड की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है और ये मुद्दा राष्ट्रीय बहस बन चुका है, कि क्या एक प्रधानमंत्री को पार्टी करने का हक है या नहीं? वहीं अपना बचाव करते हुए, 36 साल की प्रधानमंत्री सना मरीन ने पिछले हफ्ते कहा था, कि "मैं भी इंसान हूं और मैं भी कभी-कभी तनाव के इन काले बादलों के बीच खुश होने के लिए, माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए और मस्ती के लिए तरसती हूं।" सना मारिन ने हेल्सिंकी के उत्तर में लाहटी शहर में अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के कार्यक्रम में अपना बचाव करते हुए ये बातें कहीं और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए, जिन्हें वो बार बार रोकने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा था कि, "यह निजी है, यह खुशी है, और यह जीवन है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इन सबके बीच "लेकिन मैंने काम का एक भी दिन नहीं छोड़ा।" प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा कि पिछला हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा।

कौन हैं प्रधानमंत्री सना मरीन?

कौन हैं प्रधानमंत्री सना मरीन?

सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री मानी जाती हैं। जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड ने हाल ही सना मरीन को दुनिया की सबसे ज्यादा कूल पीएम माना है। पीएम सना मरीन अपनी मस्ती के लिए अक्सर विवादों में आ जाती हैं। फिनलैंड की कुल आबादी 55 लाख है और सना मरीन 55 लाख लोगों की नेता हैं। सना मरीन की मां साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन सना के पिता शराब के शिकार थे और उनकी मां को प्रताड़ित करते थे, लिहाजा सना की मां ने अपने शराबी पति को छोड़ने का फैसला किया। 18 साल की उम्र में सना मरीन मार्कस राइकोनेन से मिली और साल 2020 में उन्होंने शादी कर ली, जिस वक्त उनकी बेटी 2 साल की थीं। सना मरीन अपने परिवार की पहली सदस्य थीं, जो विश्वविद्यालय पहुंची और फिर उनका राजनीतिक जीवन भी काफी जल्दी ही शुरू हो गया। 20 साल की उम्र में सना मरीन सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी में शामिल हो गईं और फ़िनलैंड के तीसरे सबसे बड़े शहर टाम्परे में नगर परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनीं। वह अपने दूसरे प्रयास में सफल रही और संसद के लिए चुने जाने से पहले परिषद का नेतृत्व किया।

Sanna Marin: शराब पीना, गैर मर्द से गले पर किस करवाना, क्या एक प्रधानमंत्री को ऐसी जिंदगी जीने का हक है?Sanna Marin: शराब पीना, गैर मर्द से गले पर किस करवाना, क्या एक प्रधानमंत्री को ऐसी जिंदगी जीने का हक है?

English summary
Former US Secretary of State Hillary Clinton has endorsed the Finnish prime minister for a liquor party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X