क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS सरगना बगदादी को ढेर करने वाला हीरो मिलिट्री डॉग ड्यूटी पर वापस लौटा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। पिछले दिनों सीरिया में हुई मिलिट्री रेड के दौरान आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को ढेर करने वाला अमेरिकी सेना का हीरो बेल्जियन मेलिनियॉस कुत्‍ता अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आया है। एक टॉप अमेरिकी जनरल ने इस बात की जानकारी दी है। बगदादी को नॉर्थ-वेस्‍ट स‍ीरिया में हुए एक खास ऑपरेशन में अमेरिकी मिलिट्री ने ढेर कर दिया था। इस ऑपरेशन में इस कुत्‍ते ने एक खास भूमिका अदा की थी मगर यह रेड में घायल हो गया था।

baghdadi-hero-military-dog

पिछले चार साल से US मिलिट्री का हिस्‍सा

यह सर्विस डॉग पिछले चार वर्षों से ड्यूटी में है और अब वेटरन के तौर पर जाना जाता है। इसका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है और यह कुत्‍ता सोकोम कैनाइन प्रोग्राम के तहत सेना में शामिल हुआ है। यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथे मैकेंजी ने पेंटागन में बुधवार को हुई एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद रिपोर्ट्स को बताया है कि यह कुत्‍ता पिछले 50 स्‍पेशल मिशन में शामिल रहा है। जनरल मैकेंजी ने जानकारी दी, 'जिंदा इलेक्ट्रिकल केबल्‍स में हुए ब्‍लास्‍ट में यह बुरी तरह से जख्‍मी हो गया था। जिस सुंरग में बगदादी ने अपनी सुसाइड वेस्‍ट को ब्‍लास्‍ट किया, उसी समय इलेक्ट्रिकल केबल्‍स में भी ब्‍लास्‍ट हो गया था।' जनरल मैकेंजी ने इसी दौरान इस बात का जिक्र भी किया कि अब यह कुत्‍ता ड्यूटी पर वापस आ गया है। मैकेंजी की ओर से बताया गया है कि यूएस स्‍पेशल ऑपरेशंस कमांड के तहत आने वाले मिलिट्री वर्किंग डॉग्‍स अमेरिकी सेनाओं के संवेदनशील सदस्‍य हैं।

क्‍या था इस 'हीरो' का रोल

उन्‍होंने कहा कि यह जानवर अमेरिकी सेना की सुरक्षा करते हैं, नागरिकों की जिंदगी बचाते हैं और कॉम्‍बेटेंट्स को नॉन-कॉम्‍बैटेंट्स से अलग करते हैं। साथ ही बंधक हालातों के बारे में पता लगाकर लोगों को उस जगह से हटाने में भी मदद करते हैं। अमेरिकी सेना में शामिल बेल्जियन मेलिनियॉस इंसानों को सूंघकर पता लगाने में माहिर होते हैं। यहां तक कि तुरंत अगर किसी इंसान के संदिग्‍ध हालातों का पता नहीं भी लग पाए तो भी वे उसके पीछे पड़ जाते हैं। नॉर्थ-वेस्‍ट सीरिया में बगदादी पिछले कई वर्षों से सुरक्षित रह रहा था और रविवार को अमेरिकी मिलिट्री की तरफ से हुए ऑपरेशन में उसे ढेर कर दिया गया है। स्‍पेशल फोर्सेज और मिलिट्री वर्किंग डॉग्‍स ने दुनिया के मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी का पीछा उस समय किया था जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।

Comments
English summary
Hero US service dog returns to duty after Baghdadi raid in Syria.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X