क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हीरोइन ने किया अपने यौन शोषण का खुलासा तो अभिनेता बोला- इस्लाम की खिंची लाइन मिटाओगे तो यही होगा

अभिनेत्री के यौन शोषण की बात पर बोला ये अभिनेता, इस्लाम ने इसीलिए मर्द-औरतो अलग रखा

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्‍तान की एक्‍ट्रेस-सिंगर मीशा शफी के अपने ही देश के एक्‍टर और गायक अली जफर पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाने के बाद पाक फिल्म इंडस्ट्री में इस पर काफी चर्चा है। शफी ने #MeToo कैंपेन से जुड़ते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जफर पर यौन उत्पीड़ का आरोप लगाया था। पाकिस्तान के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने इस पर अपनी बात रखी है लेकिन फिल्म 'परवाज है जुनून' के एक्टर हमजा अली अब्बासी ने एक अलग ही बहस छेड़ दी है। हमजा ने कहा कि मर्दों-औरतों का साथ उठना-बैठना इस सबके लिए जिम्मेदार है।

इसीलिए इस्लाम ने मर्द-औरत को अलग रखा

इसीलिए इस्लाम ने मर्द-औरत को अलग रखा

हमजा ने मीशा के खुलासे पर ट्वीट किया 'मीटू कैंपेन के नाम पर दुनिया में एक बीमारी शुरू हो गई है, मैं शुरू से ही महसूस करता रहा हूं कि इस्लाम बिल्कुल सही था और उसने एक स्पष्ट लकीर मर्द और औरत के बीच खींची. इस तथाकथित आधुनिकता के नाम पर ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जहां फ्लर्ट और उत्पीड़न के बीच लाइन मिट गई है। जो महिला आज उत्पीड़न की बात कह रही है, वो पहले फ्लर्ट करने पर सहज थी।' हमजा ने कहा कि कुरान के बताए रास्ते पर अगर हम चलेंगे तो इस तरह के मामलों का हमें सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस तरह के मामलों में फायदा उठाया जाता है

इस तरह के मामलों में फायदा उठाया जाता है

हमजा ने कहा कि वो इसके लिए लड़कों को बचा नहीं रहे हैं लेकिन ये भी हकीकत है कि इस तरह के मामलों में लड़कियां फायदा उठाती हैं। इसको लेकर ट्विटर पर हमजा को कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर्स ने पूछा कि क्या ये मानें कि कुरान को ना मानने की वजह से लडकी का यौन शोषण हुआ? उन्हें इसके लिए जब आलोचना का सामना करना पड़ा तो उन्होंने ये भी सफाई दी कि उन्होंने मीटू कैंपेन को बीमारी नहीं कहा। अपनी बात को ठीक साबित करने के लिए उन्होंने कुरान और हदीस का भी कई बार जिक्र अपने ट्वीट्स में किया है।

 ये है मीशा और जफर का पूरा मामला

ये है मीशा और जफर का पूरा मामला

हाल ही में #MeToo कैंपेन से जुड़ते हुए मीशा ने अली जफर पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया। मीशा ने ट्विटर पर लिखा कि मैं ये शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसी हुई है। जो हमारे समाज में बसी हुई है। इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है। मेरा दिल अब और इसकी इजाजत नहीं देता। मीशा ने लिखा कि अली जफर ने उनका शोषण किया और ये सब उनके साथ तब नहीं हुआ जब वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं। बल्कि उनके साथ ये तब हुआ जब वो पूरी तरह से अपने पैरों पर खड़ी थीं और यहां तक कि मां बन चुकी थी।

#MeToo: इस पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस ने अली जफर पर लगाया यौन उत्‍पीड़न का आरोप, बताया कब हुआ ऐसा#MeToo: इस पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस ने अली जफर पर लगाया यौन उत्‍पीड़न का आरोप, बताया कब हुआ ऐसा

<strong>ये भी पढ़ें- भाई से शादी की जिद लिए पुलिस के पास पहुंची 'बहन' ,बताया 6 साल में क्या किया किया</strong>ये भी पढ़ें- भाई से शादी की जिद लिए पुलिस के पास पहुंची 'बहन' ,बताया 6 साल में क्या किया किया

Comments
English summary
Hamza ali abbasi me too controversy meesha shafi accuses ali zafar for harassment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X