क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Global Risks Report 2022: अगले 10 वर्षों में दुनिया को इन खतरों का करना होगा सामना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 जनवरी। कोरोना वायरस महामारी ने दिसंबर, 2019 में सबसे पहले चीन और फिर धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। इस महामारी से आज दो साल बाद भी लड़ाई जारी है, लेकिन इससे छुटकारा मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। कोविड-19 महामारी से दुनिया अभी उबरी नहीं है कि अब विश्व आर्थिक मंच ने आने वाले 10 वर्षों में और भी गंभीर खतरों की चेतावनी दी है।

कैसे तैयार होती है रिपोर्ट?

कैसे तैयार होती है रिपोर्ट?

विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में अपनी ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 जारी की है जिसमें दुनिया में अगले 10 वर्षों में आने वाले संभावित खतरों के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट में कोरोना वायरस का भी जिक्र किया गया है। बता दें कि ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट को रिस्क एक्सपर्ट और बिजनेस, इकोनॉमिक, सिविल सोसाइटी के लीडर्स की राय ली जाती है।

इन पांच बड़ी समस्याओं पर होता है ध्यान

इन पांच बड़ी समस्याओं पर होता है ध्यान

रिपोर्ट में मुख्य रूप से पर्यावर्णिक, सामाजिक, आर्थिक, जियो-पोलिटिकल और तकनीकी जैसी 5 बड़ी समस्याओं के खतरे को कवर किया जाता है। ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 के मुताबिक अगले 10 साल में पर्यावरण में बदलाव दुनिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इस समस्या को रिस्क रिपोर्ट में टॉप पर रखा गया है क्लाइमेट चेंज से जुड़े खतरों को प्रमुखता से जगह दी गई है।

क्लाइमेट चेंज बनेगा मुसीबत

क्लाइमेट चेंज बनेगा मुसीबत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी से भी कहीं ज्यादा बड़ा खतरा क्लाइमेट चेंज बन सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में क्लाइमेट चेंज के बाद जैव विविधता की हानि, सामाजिक एकता में कमी, आजीविका संकट व संक्रामक रोग का स्थान है। शीर्ष-10 जोखिमों में से एक तिहाई सामाजिक खतरे हैं।

2 से 5 साल में इस समस्या से होगा सामना

2 से 5 साल में इस समस्या से होगा सामना

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दो वर्षों में अस्थिर मौसम, जीवन यापन से जुड़ी समस्या, सामाजिक एकता में कमी , मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट, खतरनाक बीमारियां जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं, वहीं 2 से 5 साल के बीच दुनिया को डेट क्राइसिस, इंसान द्वारा पर्यावरण को नुकसान, साइबरसिक्योरिटी और बायोडाइवर्सिटी से संबंधित खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

10 वर्षों में आएंगी कई मुसीबतें

10 वर्षों में आएंगी कई मुसीबतें

ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2022 के मुताबिक आने वाले 5 से 10 वर्षों के बीच तकनीक काफी बढ़ेगी जिसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। इस दौरान समाजिक एकता में कमी आएगी और टेक्निकल प्रोग्रेस से जुड़े विपरीत प्रभाव दुनिया के सामने बड़ा खतरा बनकर लोगों और सरकारों के लिए समस्या बन सकते हैं। हालांकि अगले 10 वर्षों में दुनिया काफी विकसित भी होगी।

यह भी पढ़ें: फ्लैशबैक 2021: अक्टूबर में आई प्राकृतिक आपदा ने करा दी 2013 की केदारनाथ जलप्रलय की याद ताजा

Comments
English summary
Global Risks Report 2022 world will have to face these threats in the next 10 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X