क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंस्टाग्राम पर खोजा अपना हमशक्ल और कर दिया मर्डर, एक कमसिन औरत ने क्यों रची खौफनाक साजिश?

एक महिला ने अपनी मौत की नकली कहानी रची। इसके लिए उसने अपनी ही हमशक्ल की हत्या कर दी। वह हमशक्ल एक चर्चित अल्जीरियाई ब्यूटी ब्लॉगर थी।

Google Oneindia News

Killing Lookalike to Fake Own Death

जर्मनी में एक हत्या के मामले ने सबको चौंका दिया है। एक 23 वर्षीय महिला ने परिवार विवाद से छुटकारा पाने के लिए अपनी मौत की नकली कहानी रची। इसके लिए उसने अपनी ही हमशक्ल की हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि महिला ने खुद के हमशक्ल की तलाश करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। वह हमशक्ल एक चर्चित अल्जीरियाई ब्यूटी ब्लॉगर थी।

गाड़ी में मिली युवती की लाश

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अगस्त 2022 में दक्षिणी जर्मनी के इंगोल्स्तद में एक कार में एक युवती का शव मिला था। शुरुआत में उस शव की पहचान 23 वर्षीय ब्यूटीशियन शरबन के के रूप में हुई। शरबन की पहचान उसके परिजनों ने की थी। शरबन के एक इराकी मूल की महिला है। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन गड़बड़ तब हुई जब उस महिला के पोस्टमार्टम में ये खुलासा हुआ कि ये शव शरबन का है ही नहीं।

ऑटोप्सी में नहीं हुई शव की पहचान

पुलिस का माथा ठनका क्योंकि सारी परिस्थितियां ये बता रही थीं कि वह शव शरबन का है लेकिन शव परीक्षण में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने उस शव के बारे में पता करना शुरू कर दिया। काफी तलाश के बाद पुलिस ने पाया कि ये शव एक अल्जीरियन ब्यूटी ब्लॉगर खदीजा ओ की है। पुलिस ने जब खदीजा की तस्वीरें देखीं तो हैरान रह गई। उसका चेहरा बिल्कुल शरबन से मिलता जुलता था। दोनों की आंखें, बाल और चेहरा काफी हदतक एक जैसे थे। मेकअप की हुई तस्वीरों में दोनों के बीच पहचान कर पाना लगभग नामुमकिन ही था।

डॉपेलगैंगर मर्डर के रूप में प्रचारित

किसी तरह यह बात मीडिया में फैल गई और उसके बाद तो हंगामा मच गया। जर्मन प्रेस ने इस मामले को 'डॉपेलगैंगर मर्डर' (कार्बन कॉपी मर्डर) के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शरबन के एक दोस्त, शाकिर के को हिरासत में ले लिया और उस पर इस योजना में सहायता करने का आरोप लगाया गया। अब 6 महीने के बाद पुलिस ने असली कहानी प्रेस को बताई है।

इंस्टाग्राम पर हमशक्ल की तलाश

पुलिस के मुताबिक शरबन के ने पारिवारिक विवाद में खुद को छिपाने के लिए अपनी मौत का तमाशा रचा था। वह अपनी नकली पहचान बनाना चाहती थी। इसके लिए उसने इंस्टाग्राम पर अपनी हमशक्ल की तलाश की। जब उसे वह मिल गई तो उसने उसे ढूंढा और परिस्थितियां तैयार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को हत्या में शामिल हथियार नहीं मिला है लेकिन उनका कहना है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि खादिजा ओ की हत्या चाकू मारकर की गई थी।

चेहरे को पहुंचाया नुकसान

खदीजा को 50 से अधिक बार चाकुओं से मारा गया था, जिससे उसका चेहरा खराब हो गया था। उसकी हत्या करने के बाद, दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसका कपड़ा बदला और उसके शरीर को अपनी कार की पिछली सीट पर रख दिया और इंगोल्स्तद ले गए, जहां कार बाद में शरबन के माता-पिता को मिली। शरबन के परिवार ने शुरू में शव की पहचान उसके रूप में की थी, लेकिन बाद में एक शव परीक्षण रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए।

ब्यूटी प्रोडक्ट के झांसे में हमशक्ल को फंसाया

पुलिस का कहना है कि शरबन के ने हत्या से पिछले सप्ताह में सोशल मीडिया पर विभिन्न उपनामों के तहत अपने जैसी दिखने वाली महिलाओं से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी। एक ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रस्ताव के लालच में खदीजा उससे मिलने के लिए तैयार हो गईं। ऐसा माना जाता है कि दोनों आरोपियों ने उसे उसके अपार्टमेंट से उठा लिया और हेइलब्रॉन और इंगोल्स्तद के बीच जंगल के एक खंड में उसकी हत्या कर दी। शाकिर और शरबन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जनवरी 2023 में जारी किए गए है और दोषी पाए जाने पर दोनों को उम्रकैद की सजा हो सकती है।

धर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जानधर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जान

Recommended Video

Benazir Bhutto Death Anniversary: Pakistan की महिला PM के अनसुने किस्से | वनइंडिया हिंदी |*Politics

Comments
English summary
German Woman killed lookalike to fake own death, she found on Instagram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X