क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक के पूर्व गृहमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को सुनाई खरी-खरी

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री ने ट्रंप पर बोला तीखा हमला, बोले अपना पैसा अपने पास रखो।

Google Oneindia News

कराची। पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने अमेरिका की अफगानिस्तान नीति पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका की विफलता के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है। निसार खान ने ट्रंप के उस दावे का मजाक उड़ाया है जिसमें ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को करोड़ो डॉलर दिए हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा है कि वह अमेरिका से पिछले 20 साल में मिली मदद को सार्वजनिक करके अमेरिका की सच्चाई को दुनिया के सामने रखे।

nisar khan

निसार खान ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को करोड़ों नहीं बल्की कुछ ही पैसे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो फंड पाकिस्तान को दिया गया था वह वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान को दिया गया था। ट्रंप के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए निसार खान ने कहा कि वह दावा करते हैं कि हमने काफी मदद की है, लेकिन इससे इतर वह हमारे भुगतान से बचते रहे, हमारा मिलिट्री बिल 500 मिलियन डॉलर का था, लेकिन अमेरिका ने हमें 200 मिलियन डॉलर ही दिए। इन लोगों ने हमारी सड़कें बर्बाद कर दीं, हमारा एयरस्पेस बर्बात कर दिया और अब इसके लिए भुगतान करने को भी तैयार नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें- 72 दिनों तक बिना युद्ध किए भारत ने कैसे चीन को हराया, मिले ये 5 सबक

निसार ने ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अपना पैसा अपने पास रखिए, उन्होंने कहा कि पाकिस्तन पर अमेरिका इसीलिए उंगली उठा रहा है क्योंकि पाक इसका हिसाब सही से नहीं रख सका। उन्होंने कहा कि जब वह गृहमंत्री थे तो उन्होंने इंटरनेशनल ऑडिट की मांग की थी ताकि अमेरिका द्वारा पांच साल में दिए गए 240 मिलियन डॉलर की मदद का ऑडिट किया जा सके। लेकिन अमेरिका ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Comments
English summary
Former Pak interior minister takes on Donald trump over funding. He says keep you money with you.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X