क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर की रिफाइनरी में 9 करोंड़ डॉलर से अधिक की चोरी, भारतीय मूल के 5 नागरिकों समेत 12 लोगों के खिलाफ अभियोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। सिंगापुर के तेलशोधन कारखाने से तेल चोरी के मामले (Singapore Fuel Heist) में बृहस्पतिवार को 12 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के लिए आरोप तय गए। आरोपियों की सूची में भारतीय मूल के पांच लोगों के नाम शामिल हैं। सिंगापुर की बुकोम रिफाइनरी (Bukom Refinery) में पोत (जहाज) से जाने वाले ईंधन की चोरी के मामले की जांच में इन सभी के संलिप्त होने से जुड़े तथ्य सामने आए हैं।

Bukom Refinery

इससे पहले सिंगापुर के पुलाउ द्वीप तेल शोधन कारखाने से वर्ष-2017 में 9.452 करो रिश्वतड़ डॉलर की ईंधन चोरी में लेने के मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को 12 लोगों के खिलाफ अभियोग तय किया गया। मामले में भारतीय मूल के लोग पांच लोग आरोपियों की सूची में शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबित सिंगापुर के बुकोम रिफाइनरी में के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर तेल चारी की साजिश रची थी। वे तेल कंपनी के नियमों की अनदेखी कर बाजार भाव से कम मूल्य पर समुद्री पोतों में इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन भरते थे।

2,21,530 डॉलर रिश्वत के बदले चोरी कराने के आरोप

जांच एजेंसी के अनुसार बुकोम तेल रिफाइनरी में चोरी के आरोप में जिन 12 लोगों पर अभियोग तय किया गया वे शेल द्वारा तैनात बाहरी सर्वे करने वाली कंपनियों के कर्मचारी हैं। ये पोत में लादे गए ईंधन की मात्रा की जांच करते थे। आरोपियों पर पोत में लोड किए गए ईंधन के निरीक्षण की सही जानकारी नहीं देने के एवज में इन पर कुल 2,21,530 डॉलर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं।

10 साल से हो रही थी ईंधन चोरी
रिपोर्ट के मुताबित पुलाउ (द्वीप) बुकोम स्थित रॉयल डच शेल रिफाइनरी में अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 10 साल से पोत में प्रयोग किए जाने वाले ईंधन को अवैध तरीके से बेंचा जाता रहा। बाजार भाव से कम दाम पर ईंधन बेंचकर अधिकारी अपनी जेब भरते रहे।

कोरोना संक्रमण से चीन के शंघाई में हालत गंभीर, भूख मिटाने के लिए लोग अपना रहे ये अजीब तरीका कोरोना संक्रमण से चीन के शंघाई में हालत गंभीर, भूख मिटाने के लिए लोग अपना रहे ये अजीब तरीका

भारतीय मूल के 5 लोग शामिल

मामले में पांच भारतीय मूल के लोगों को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दुरईसामी (60) पर 31 हजार डॉलर लेने के तीन मुकदमे, आनंद ओमप्रकाश (39)पर 14,770 डॉलर लेने के दो मुकदमे, जसबीर सिंह परमजीत सिंह (37) पर 15 हजार डॉलर लेने का एक अभियोग, कुमुनन रत्ना कुमारन(40) पर 12 हजार डॉलर लेने का एक अभियोग और परमानंधाम श्रीनिवासन (39) पर तीन हजार डॉलर रिश्वत लेने का मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

English summary
Five Indian origin men charged for role of fuel heist in Bukom refinery of Singapore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X