क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Saudi victory over Argentina से बदल गया इतिहास ! 36 जीत का रथ थामने वाले सऊदी में King Salman ने की बड़ी घोषणा

Saudi victory over Argentina से बदल गया इतिहास ! 36 जीत का रथ थामने वाले सऊदी में King Salman ने की बड़ी घोषणा। FIFA World Cup Saudi victory over Argentina King Salman declares holiday

Google Oneindia News

FIFA वर्ल्डकप 2022 कई ऐसे रोमांचक लम्हों का साक्षी बन रहा है जो फुटबॉल विश्वकप के इतिहास में कभी नहीं हुआ। ओपनिंग मैच में मेजबान देश को मिली मात के बाद, मंगलवार को 36 मैचों से अपराजेय रही टीम को जब सऊदी अरब ने पटखनी दी। इस ऐतिहासिक मौके पर सऊदी के राजा किंग सलमान ने अवकाश का ऐलान कर दिया। किंग सलमान की घोषणा अहम मानी जा रही है।

Saudi victory over Argentina

दो बार की चैंपियन टीम को चौंकाया

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत के साथ ही इतिहास बनाने लगा है। लीग मैच में सऊदी अरब की फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना पर चौंकाते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। सऊदी के किंग ने जीत के बाद छुट्टी की घोषणा कर दी। सऊदी से अप्रत्याशित हार के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी हार के बाद खुद भी शॉक कम सरप्राइज वाले रिएक्शन में दिखे।

प्राइवेट-सरकारी सब जगहों पर छुट्टी

सऊदी अरब ने मंगलवार को लुसैल स्टेडियम में ग्रुप सी के लीग मैच में दो बार के वर्ल्डकप चैंपियन अर्जेंटीना को धूल चटाई। नेशनल फुटबॉल टीम की शानदार परफॉर्मेंस से उत्साहित किंग ने जीत के बाद बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सऊदी गजट नाम के अंग्रेजी दैनिक ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी शेयर की। ट्वीट में लिखा गया, किंग सलमान का आदेश है कि वर्ल्डकप 2022 में Saudi Arabia की अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत के जश्न में, कल, बुधवार, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टी होगी।

36 मैचों से अपराजित अर्जेंटीना को सऊदी में मिली मात

बता दें कि सऊदी अरब ने अर्जेंटीना का विजय रथ रोक लिया। वर्ल्डकप में सऊदी के खिलाफ उतरने से पहले लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने लगातार 36 मैचों में जीत हासिल की थी। इसमें कोपा अमेरिका कप 2021 की जीत भी शामिल है। अब उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर 51 टीम ने वर्ल्डकप मैच में एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज कर अपने विश्व कप अभियान की जानदार शुरुआत की है।

कैसे खेला गया मुकाबला

बता दें कि मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने शानदार शुरुआत की और लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, बाद में मेसी की टीम थोड़ी शिथिल पड़ी जिसका सऊदी ने फायदा उठाया। खुद मेसी ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने पांच मिनट की गलती की जिसके कारण फाइनल स्कोर लाइन 2-1 रहा।

बराबरी का गोल दागने के बाद सऊदी आक्रामक हुई

अपना पांचवें विश्व कप में खेलते हुए, मेसी ने सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल-ओवैस को छकाते हुए शानदार गोल दागा, लेकिन सेकेंड हाफ में सऊदी की टीम पूरी तरह से अलग नजर आने लगी। सऊदी अरब सालेह अल-शेहरी के फील्ड में आते ही एक नए जोश के साथ अटैक कर रही थी। जल्द ही स्कोर 1-1 से बराबर हुआ। अल-शहरी ने नेट्स में लो शॉट लगाकर गोल दागा। पांच मिनट बाद सउदी ने बढ़त ले ली। सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच कौन बना ?

एक गोल से पिछड़ने के बावजूद अर्जेंटीना ने फुटबॉल लंबे समय तक अपने कब्जे में रखा, गोल दागने के लिए अटैक किए, लेकिन सऊदी से बेहतर बॉल पजेशन के बावजूद दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम सऊदी के खिलाफ लीड लेना तो दूर, स्कोर तक बराबर नहीं कर पाई। सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल-ओवैस ने कई महत्वपूर्ण बचाव किए। उनका बचाव मैच के अंतिम क्षणों में बेहद अहम रहा। कांटे की टक्कर वाले मुकाबले के बाद अब्दुलल्लाह अल अमरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- फीफा विश्व कप 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदाये भी पढ़ें- फीफा विश्व कप 2022 में हुआ बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से रौंदा

Comments
English summary
FIFA World Cup Saudi victory over Argentina King Salman declares holiday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X