
टोरंटो में MBA करने गए भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक
नई दिल्ली, 9 मार्च। गाजियाबाद के रहने वाले छात्र कार्तिक वासुदेव एमबीए करने कनाडा गए थे। जहां टोरंटो शहर में उन्हें गोली मार दी गई है। छात्र को कई गोलियां लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कार्तिक की मौत के बाद अब भारत सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है।

कार्तिक उम्र 21 वर्ष थी। वे मूल रूप से कार्तिक गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित राजेंद्रनगर सेक्टर-5 के रहने वाले थे। MBA की पढ़ाई करने के लिए 4 जनवरी 2022 को ही टोरंटो गया था। इसके साथ ही वह एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। कार्तिक मौत की खबर से उनके परिजन सदमें में हैं। करीब 3 दिन में कार्तिक का शव भारत लाए जाने की उम्मीद है।
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टोरंटो में एक भारतीय छात्र की हत्या पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कार्तिक को कई गोलियां लगने से मौत हो गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा कि वह टोरंटो में एक भारतीय छात्र की मौत की दुखद घटना से दुखी हैं और इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वहीं घटना को लेकर टोरंटो पुलिस का कहना है कि कार्तिक को कई गोलियां लगी थीं। उनका एक पैरामेडिकल स्टाफ ने इलाज किया जो ऑफ ड्यूटी था। जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो तब तक उनकी मौत होगी।
जो फैक्ट्री कारगिल की लड़ाई में चली बोफोर्स तोप के गोले बनाती थी, सरकार ने दिए उसे बेचने के आदेश
टोरंटो पुलिस ने बताया कि 7 अप्रैल की शाम को पुलिस ने एक स्थानीय मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग की सूचना मिली थी। जिसमें टोरंटो में मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गोली मार मारने की बात गई थी। टोरंटो पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों ओर गवाहों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।